PM Modi Launch Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (12 मई) को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वो कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. गुरुवार (11 मई) को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी 12 मई को गुजरात का दौरा करेंगे और गांधीनगर में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह, दोपहर 12 बजे के आसपास 4400 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.” बाद में वो गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का भी दौरा करेंगे.


गिफ्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा


आधिकारिक बयान में ये भी उल्लेख किया गया है, “इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी GIFT सिटी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे. GIFT IFSC संस्थाओं के साथ बातचीत भी की जाएगी जो GIFT सिटी में उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझने के लिए होगी. प्रधानमंत्री 'अंडरग्राउंड यूटिलिटी टनल' और 'ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सेग्रीगेशन प्लांट' सहित शहर की प्रमुख बुनियादी सुविधाओं का भी दौरा करेंगे.” इस मौके पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपेंगे.


विज्ञप्ति में आगे कहा गया, “प्रधानमंत्री पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही योजना के तहत बनाए गए लगभग 19,000 घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे. वह कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे. इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय लगभग 1950 करोड़ रुपये है.”


गांधीनगर में, वह 2450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें शहरी विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क और परिवहन विभाग और खान और खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: National Technology Day 2023: 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम', नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर PM मोदी ने वैज्ञानिक परियोजनाओं की रखी आधारशिला