नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो तस्वीरें दुनिया में पाकिस्तान और भारत के कद को बता रही हैं. तस्वीरों के जरिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी हद में रहने की हिदायत दी जा रही है. दरअसल, इमरान खान जब सऊदी अरब के प्रिंस के प्राइवेट जेट से अमेरिका पहुंचे तो उनके स्वागत में सीढ़ियों के नीचे डोरमैट रखी थी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए फुल साइज रेड कारपेट बिछा हुआ था.
इतना ही नहीं इमरान खान को रिसीव करने के लिए यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी थीं. जबकि प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने के लिए तमाम अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे. लेकिन पाकिस्तान को ये बात हजम ही नहीं होती कि भारत का कद दुनिया के सामने पाकिस्तान से कहीं बड़ा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जानते हैं कि वो गलत हैं, बावजूद इसके वो दुनिया के सामने भारत को गलत साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं.
बता दें कि 27 सितंबर को इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने वाले हैं. वहां भी वो कश्मीर का राग अलापेंगे लेकिन दुनिया में उनकी कही किसी बात का कोई वजन नहीं होगा क्योंकि अब दुनिया समझ चुकी है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री चलाता है.
दोनों प्रधानमंत्रियों के स्वागत की पेशकश के बीच का अंतर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इमरान खान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के साथ लड़के ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर हुआ मशहूर
Howdy Modi: मिलिंद देवड़ा ने की मोदी की तारीफ, PM बोले- मेरे दोस्त मुरली जी को खुशी हुई होगी