Emmanuel Macron Selfie With PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान शुक्रवार (14 जुलाई) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनके साथ एक सेल्फी लेकर भी भारत-फ्रांस की दोस्ती का जिक्र किया.


इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ वाली सेल्फी ट्वीट करते हुए हिंदी में भी कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, ''भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती अमर रहे!'' इसके बाद पीएम मोदी ने भी मैक्रों के इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''भारत-फ्रांस हमेशा मित्र रहेंगे!''






बैस्टिल डे परेड समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए पीएम मोदी


पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई बार भारत और फ्रांस के संबंधों की गरमाहट का उल्लेख किया है. एक उदाहरण 14 जुलाई को मनाए गए फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' समारोह में देखने को मिला, जहां पीएम मोदी फ्रांस के निमंत्रण पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए और भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने भी परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर भारत के तीन राफेल विमानों ने भी फ्लाईपास्ट किया. 


कारोबारी दिग्गजों से पीएम मोदी की अपील


इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से शुक्रवार को अपील की कि वे दोनों देशों की मित्रता को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करते हुए यह बात कही.


पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है. उन्होंने भारतीय और फ्रांसीसी नेतृत्व की ओर से उनके प्रयास में पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप दोनों देशों की इस महान यात्रा को गति देने और मजबूत करने के लिए काम करें.’’ पीएम मोदी ने सीईओ मंच में अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ''हम रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस यात्रा में व्यापार जगत के नेताओं ने बड़ी भूमिका निभाई है.’’


फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी


वहीं, पीएम मोदी फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स (तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स), जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस-घाली को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है.


पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साझा बयान में क्या कहा?


प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार (13 जुलाई) को पेरिस पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. शुक्रवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. हम अगले 25 साल की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. हम इसके लिए  महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं.’’


भारत-फ्रांस के रक्षा संबंध के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा संबंध हमेशा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का आधारस्तंभ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह दोनों देशों के बीच आपसी भरोसे का प्रतीक है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘फ्रांस ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत में एक महत्वपूर्ण भागीदार है... चाहे वह पनडुब्बी हो या नौसैनिक विमान, हम एक साथ मिलकर न केवल अपनी, बल्कि अन्य मित्र देशों की आवश्यकताओं को भी पूरा करना चाहते हैं.''


यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Launch: ऐतिहासिक मिशन पर चंद्रयान-3, इसरो चीफ ने बताया कब होगी चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग? बड़ी बातें