PM Modi on Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल 2024 अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है. इस बिल को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. गुरुवार, 3 अप्रैल को राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हुई और फिर वोटिंग कराई गई. इसमें 128 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट दिया, जबकि 95 ने इसका विरोध किया. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लगातार चार ट्वीट किए हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बात

पीएम मोदी ने लिखा, “वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद से पास होना सामाजिक और आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और सबके विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे खासकर उन लोगों को फायदा होगा जो अब तक पीछे रह गए थे और जिन्हें न तो सही से सुना गया और न ही मौके मिले.” उन्होंने कहा, “मैं उन सभी सांसदों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने संसद और समितियों की बैठकों में हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए. साथ ही उन देशवासियों का भी आभार जिन्होंने समितियों को सुझाव भेजे. यह दिखाता है कि मिलकर बातचीत करना कितना ज़रूरी है.”

'लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे'

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कई सालों तक वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी की कमी रही, जिससे खासकर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज को नुकसान हुआ. अब जो कानून पास हुए हैं, वे इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “हम अब एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जहां व्यवस्था और अधिक आधुनिक और न्यायपूर्ण होगी. हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को सम्मान और बराबरी मिले. इसी रास्ते पर चलकर हम एक मजबूत, सबको साथ लेकर चलने वाला और दयालु भारत बनाएंगे.”

ये भी पढ़ें-

Aaj Ka Mausam: भीषण गर्मी के बीच ओले-आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली, UP, एमपी में आज कैसा रहेगा मौसम