झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार (4 अगस्त 2025) को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन की जानकारी दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति.

शिबू सोरेन किडनी संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे. हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए. मैं आज ‘शून्य’ हो गया हूं.  शिबू सोरेन लंबे समय से नियमित रूप से अस्पताल में इलाज करा रहे थे. हेमंत सोरेन ने 24 जून को बताया था, ‘‘उन्हें (शिबू सोरेन को) हाल में यहां भर्ती कराया गया था, इसलिए हम उन्हें देखने आए हैं. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है।’’ शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता थे और पार्टी के संस्थापक संरक्षक भी थे.

राजनाथ सिंह ने जताया शोकझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिबू सोरेन जी झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों विशेषरूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा. उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है. उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनायें. ओम् शांति!

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Death Live: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन, झारखंड में 3 दिन का शोक घोषित, PM मोदी ने जताया दुख