Khatu Shyam Temple Stampede: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में आज यानी 8 अगस्त को सुबह लगभग 5 बजे पट खुलने के पहले भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से हुई अफरा-तफरी में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.
वहीं इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस तरह की घटना क्यों हुई इसकी जांच संभागीय आयुक्त द्वारा की जाएगी. इसके अलावा सीएम ने मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी इस घटना पर दुख जाताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा खाटूश्यामजी मंदिर में भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु की घटना बहुत दुःखद है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद हैं. शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
हर साल पहुंचते हैं करोड़ों श्रद्धालु
यह मंदिर राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित है. यहां हर साल पूरी दुनिया के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं और श्याम बाबा का दर्शन करते हैं. बता दें कि खाटू का श्याम मंदिर बहुत ही प्राचीन है, इसकी आधारशिला सन 1720 में रखी गई थी. मंदिर के इसी परिसर में हर साल बाबा खाटू श्याम का प्रसिद्ध मेला लगता है.
ये भी पढ़ें: