PM Modi And CM Yogi Dinner: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके मंत्रियों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे. ये डिनर लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर आयोजित किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके घर जाएंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को इस भोज के लिए न्योता दिया था. पीएम मोदी दूसरी बार यूपी के सीएम के घर पर डिनर करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर योगी सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों से मुखातिब होंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उनको सुशासन, समन्वय और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे. बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल के लुंबिनी जा रहे हैं. वहां से लौटकर वे यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे. लौटते समय शाम को वे लखनऊ में रूकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रखे गए डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 

यूपी के सभी मंत्री होंगे डिनर मीटिंग में शामिल

पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ डिनर में प्रदेश के सभी 52 मंत्रियों को न्योता दिया गया है. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया है. सीएम के सरकारी घर 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस डिनर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईबी और यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सीएम बंगले तक सुरक्षा इंतजाम का मुआयना किया है. 

पीएम मोदी देंगे मंत्रियों को शासन चलाने का मंत्र

डिनर से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ करीब साढे तीन घंटे तक बैठक होगी. इसमें सभी 52 मंत्री बारी-बारी से अपने मन की बात रखेंगे. सबको अपनी बात रखने के लिए समय निर्धारित है. सभी को तीन-तीन मिनट का समय दिया जाएगा. मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम का भी छोटा भाषण होगा. फिर प्रधानमंत्री भी मंत्रियों को शासन चलाने का मंत्र देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपनी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की भी चर्चा करेंगे. ऐसा माना जा रहे है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि 2024 चुनाव से पहले कामकाज में तेजी आए.

ये भी पढ़ें:

PM Nepal Visit: बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर आज पीएम मोदी का नेपाल दौरा, माया देवी मंदिर में करेंगे दर्शन, ड्रैगन के बनाए एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे

Viral Video: शरद पवार पर टिप्पणी से भड़के NCP कार्यकर्ता, बीजेपी प्रवक्ता विनायक आंबेकर को जड़ा थप्पड़