नई दिल्ली:  देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 राज्यों के सीएम से बात की. पीएम मोदी ने आज उन 10 राज्यों के सीएम से बात की जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इस बैठक में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के सीएम शामिल रहे.


इस दौरान पीएम ने कहा कि हमें उन राज्यों से सीखने की जरूरत है, जिन्होंने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है. इसके साथ ही पीएम ने बताया कि किन कोशिशों से दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगी.


पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा- यहां पर कोरोना को हरा देंगे तो देश जीत जाएगा


प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज 80 प्रतिशत एक्टिव केस इन दस राज्यों में हैं. इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी है। आज देश में एक्टिव केस 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं.''


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''एक्टिव केस का प्रतिशत कम हुआ है, रिकवरी रेट बढ़ा है. इसका अर्थ है कि हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं. सबसे अहम बात है कि इससे लोगों के बीच भी एक भरोसा बढ़ा है, आत्मविश्वास बढ़ा है, और डर भी कुछ कम हुआ है.''


जिन दस राज्यों के साथ हुई बैठक वहां क्या स्थिति?
आंध्र प्रदेश- एक्टिव केस- 145636, रिकवर केस- 87773, मौत- 2116
कर्नाटक- एक्टिव केस- 99126 रिकवर केस- 79916 मौत- 3312
तमिलनाडु- एक्टिव केस-244675 रिकवर केस- 53099 मौत- 5041
पश्चिम बंगाल- एक्टिव केस- 70328 रिकवर केस- 26031 मौत- 2100
महाराष्ट्र- एक्टिव केस- 358421 रिकवर केस- 148042 मौत- 18050
पंजाब- एक्टिव केस- 15735 रिकवर केस- 8550 मौत- 604
बिहार- एक्टिव केस- 54088 रिकवर केस- 28065 मौत- 397
गुजरात- एक्टिव केस-55304 रिकवर केस- 14055 मौत- 2672
तेलंगाना- एक्टिव केस- 59374 रिकवर केस- 22628 मौत- 645
उत्तर प्रदेश- एक्टिव केस- 76724 रिकवर केस- 47878 मौत- 2120