PM Modi Wishes To Javier Milei: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली को बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोमवार (20 नवंबर) को अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''जेवियर माइली को  राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई. भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी में विविधता लाने और उसका विस्तार करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.'' 



जेवियर माइली ने किया था गरीबी से निपटने का वादा


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, माइली ने रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया. अपने धुर दक्षिणपंथी लोकलुभावन चुनावी अभियान के दौरान मिलेई ने बढ़ती मुद्रास्फीति और गरीबी से निपटने के लिए देश में बदलाव लाने का वादा किया था.


अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में माइली को 55.7 प्रतिशत और वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले.


ल्यूक फ्राइडन को भी पीएम मोदी ने दी बधाई


प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (20 नवंबर) को ल्यूक फ्राइडन को भी बधाई दी, जिन्होंने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.






लक्जमबर्ग के वित्त मंत्री रह चुके ल्यूक फ्राइडन ने 17 नवंबर को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री जेवियर बेटल की लिबरल पार्टी के बीच गठबंधन होने के बाद फ्राइडन को नेता चुना गया था.


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर ल्यूक फ्राइडन को हार्दिक बधाई. लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन में हमारे साझा विश्वास में निहित भारत-लक्जमबर्ग संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.’’


(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी का वादा, कहा- 'राजस्थान में भी वो दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वाले...'