PM Modi Cabinet Expansion LIVE Updates: कल शाम 6 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सिंधिया, राणे समेत कई नेता पहुंचे दिल्ली
Modi Cabinet Expansion Live: पीएम संभवतः गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में करीब 17-22 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. कैबिनेट विस्तार से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां बने रहें.

Background
Modi Cabinet Expansion Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष स्तर पर इसकी कोशिश जारी है. इस कैबिनेट विस्तार में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस विस्तार में कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी राज्यों का खासा ख्याल रखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज अपने घर पर एक अहम बैठक कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री के घर होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावे कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हो सकते हैं.
कैबिनेट विस्तार में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और कुछ राज्यों के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिल सकती है. हालांकि नाम को लेकर तस्वीर अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है.
सकलदीप राजभर आ रहे हैं दिल्ली
सकलदीप राजभर को भी मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है. यूपी के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर दिल्ली आ रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर के एनडीए से अलग होने के बाद सरकार की कोशिश है कि राजभर समाज से किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.
मंत्रिमंडल विस्तार: वक्त और तारीख तय
नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी बुधवार शाम 6 बजे होगा. इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ये भारत के इतिहास का सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की औसत आयु काफी कम हो जाएगी.
Source: IOCL





















