मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जमकर तारीफ की. उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने राज्य सरकार की पीठ थपथपाई.
कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की भ्रष्ट सरकार, भ्रष्टाचारियों के सपने पूरा करने के लिए काम करती थी. नई योजनाओं के नाम पर, किसानों को सिंचाई के नाम पर इन लोगों ने महाराष्ट्र को घोटालों से सींच दिया था.
पीएम मोदी ने कहा, ''आज आपकी भरोसेमंद सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती है. पहले की भ्रष्ट सरकार, भ्रष्टाचारियों के सपने पूरा करने के लिए काम करती थी. नई योजनाओं के नाम पर, किसानों को सिंचाई के नाम पर इन लोगों ने महाराष्ट्र को घोटालों से सींच दिया था.''
बीजेपी-शिवसेना कर रही है तेजी से काम
देवेंद्र फड़णवीस का कार्यकाल पूरा होने को लेकर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और NCP के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के इनफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा, मंत्रालय के स्ट्रक्चर पर फोकस होता था. कौन-सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में इनके 5 साल बीत जाते थे.''
उन्होंने कहा, ''मुंबई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव 1997 में रखा गया था, लेकिन मुंबई मेट्रो की नींव 2006 में रखी गई. साल 2013-14 तक केवल एक सिंगल लाइन खोली गई, 16 साल में सिर्फ 11 किलोमीटर. मेट्रो नेटवर्क के लिए महायुती की सरकार तेजी से काम कर रही है.''
1993 बम धमाकों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के घाव मुंबई और हिंदुस्तान कभी भी भूल नहीं सकता. जिन लोगों ने हमारे अपनों को मारा, वो भाग निकले. जिसकी वजहें अब सामने आने लगी हैं.''
वे पांच फैक्टर जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को बनाया महराष्ट्र का सबसे ताकतवर राजनेता
राजनीति की बड़ी खबरें: महाराष्ट्र में फिर से बन सकती है बीजेपी-शिवसेना की सरकार- सर्वे