PM Modi at Bageshwar Dham: पीएम मोदी रविवार दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ बालाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस दौरान एक मजेदार किस्सा भी सामने आया. धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही बताया कि पीएम मोदी ने भी बागेश्वर धाम आकर एक पर्ची खोली है. पीएम मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान पर्ची खोलने के इस अनुभव को साझा किया.

दरअसल, पीएम मोदी ने यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची खोल दी. उन्होंने बताया कि मां के मन में चल रहा है कि अपने बेटे का ब्याह हो जाए. जब धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से यह किस्सा सुनाया तो अन्य अतिथियों के साथ-साथ पांडाल में बैठे तमाम लोगों ने खूब ठहाके लगाए.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा, 'पीएम मोदी जब यहां आए और हमारी माताजी से मिले तो उन्होंने कहा कि माताजी आज हम आपकी पर्ची खोल रहे हैं. पीएम मोदी माताजी से बाले कि अब तुम्हारे मन में ये चल रहा है कि बेटे का ब्याह हो जाए.' पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसके आगे पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि आप हमारे ब्याह में भले ही न आएं लेकिन इस हॉस्पिटल के उद्घाटन पर जरूर आइयेगा.

पीएम मोदी क्या बोले?पीएम मोदी ने इस किस्से को पूरा सुनाते हुए कहा, 'आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा? हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं? तो हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली. उनकी माताजी की पर्ची निकाली, इसकी बात शास्त्री जी ने अभी आपको बता ही दी है.'

यह भी पढ़ें...

PM Modi at Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया, बोले- कुछ नेता धर्म का मखौल उड़ाते हैं; धीरेंद्र शास्त्री को बताया 'छोटा भाई'