ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए PM-CARES फंड (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund) बनाया है. उन्होंने देशवासियों से इसमें दान देने की अपील है. यहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद और योगदान दे सकते हैं. https://bit.ly/3ap9xcR इस लड़ाई के लिए सबसे पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की मदद की है. https://bit.ly/2WOqw4p

2- देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अबतक कुल 945 लोग जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 24 घंटे में 149 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 19 लोगों की अबतक मौत हुई है. हालांकि 84 लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/2JkembB

3- बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा की कि कोरोना वायरस की रोकथाम से जुड़े सरकार के कार्यो में मदद के लिये पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक माह का वेतन और भत्ते केंद्रीय राहत कोष में देंगे. नड्डा ने यह भी बताया कि बीजेपी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपय केंद्रीय सहायता कोष में देंगे. https://bit.ly/3dAHWaC

4- कोरोना वायरस से लड़ने में सार्क देशों की मदद करने की दिशा में भारतीय सेना जल्द ही एक मेडिकल टीम नेपाल भेजने जा रही है. ये टीम नेपाल में क्वारंटीन सेंटर तैयार करने, टेस्ट‌ और उपचार की ट्रेनिंग प्रदान करेगी. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सार्क देशों के राष्ट्रध्यक्षों और मंत्रियों से एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ने पर जोर दिया था. https://bit.ly/2QV0zfY

5- देशभर में लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार खाने और रहने के लिए इंतजाम कर रही है और लगातार अपील कर रही है कि दिल्ली छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि बेघरों के लिए हम स्कूलों को नाइट शेल्टर में बदल रहे हैं. https://bit.ly/2QS76YR

Coronavirus: डायबिटीज के रोगियों में संक्रमण का खतरा ज्यादा, देश में कोरोना मृतकों में आधे से ज्यादा लोगों को थी डायबिटीज https://bit.ly/2UHuPvL

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है