BJP Attack Congress: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को लंच पर बुलाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी को घेरा है. अब इसपर बीजेपी के ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बयान आया है.

बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी स्थिति पहले से स्पष्ट थी आज और स्पष्ट हो गई है. कांग्रेस लगातार झूठ फैलाती आई है, अब भी उसी कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस शासित राज्यों में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और विकास के लिए पैसे नहीं हैं उससे ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं.

पाकिस्तान में कांग्रेस के समर्थक-राजीव चंद्रशेखरपूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में हुई भगदड़ में लोग मर गए उसपर कोई बात नहीं कर रहा है. पाकिस्तान में उनके समर्थक हैं वहां के कुछ मंत्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ करते हैं. देश के लोग अब जान चुके हैं कि राहुल गांधी जब मुंह खोलेंगे तो झूठ ही बोलेंगे. देश की जनता अब इनकी बातों पर ध्यान न दे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई. राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया, उसमें जमीन आसमान का फर्क है. प्रधानमंत्री मोदी आप एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते है?

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बातअमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की करीब 35 मिनट फोन पर बात हुई है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को कनाडा से भारत वापस आते वक्त अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया है लेकिन पीएम ने वहां जाने से इनकार कर दिया है. इस बातचीत के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने विस्तार से जानकारी साझा की है.