नई दिल्ली: टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन का गुरुवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. कोरोना वायरस से संक्रमित इंदु जैन ने दिल्ली में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने उनके निधन पर दुख जताया है.


पीएम मोदी ने कहा कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए पहल, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं. सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए कदमों, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा.'




वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोक जताया और कहा कि राष्ट्र निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "इंदु जैन जी के निधन से काफी दुखी हूं. परोपकार संबंधी कार्यों और राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति."


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जैन के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने ट्वीट किया, "विनीत जी, आपके लिए बेहद दुखी हूं. मुझे कई बार निजी तौर पर भी उन्होंने अपना आर्शीवाद दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति." विनीत, इंदु जैन के बेटे हैं.


ये भी पढ़ें-
Corona Update: कोरोना का कम हुआ असर, 24 घंटे में 3.43 लाख नए केस, 4000 संक्रमितों की मौत


देशभर में वैक्सीन की कमी, 13 राज्यों ने ग्लोबल टेंडर जारी करने का लिया निर्णय