नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र में विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में आज दिनभर का उपवास पर हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक के हुबली में धरना दे रहे हैं. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास पर हैं.  आज मोदी सरकार के सांसद और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार #FastWithPMModi के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और विपक्ष को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अाज इस उपवास को हास्यास्पद बताया है.

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बेटियों पर हमला है, उपवास तुम्हारा जुमला है. उन्होंने कहा, ''जब उनकी आंखों के सामने नीरव मोदी भाग गया तब उपवास पर नहीं गए. जब हमारे किसान आत्महत्या कर रहे थे तब भी उपवास पर नहीं गए. जब सीबीएसई, एसएससी का पेपर लीक हुआ तब उपवास पर नहीं गए, जज लोया की हत्या हुई तब उपवास पर नहीं गए, पेट्रोल के दाम 73 रूपये तक पहुंच गए तब भी उपवास पर नहीं गए. जब चार जजों ने खुलेआम कहा कि लोकतंत्र खतरे में है तब भी उपवास  पर नहीं गए. प्रधानंत्री जी बेटियों पर हमला है, उपवास तुम्हारा जुमला है. ऐसी राजनीति मत करो. ये वक्त मौन का नहीं, उपवास का नहीं, बोलने का है.'' 

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘फांसीवादी भाजपा द्वारा हास्यास्पद उपवास.’’ सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने ‘‘जुमलों और राग अलापने’’ से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री ‘‘जन की बात’’ (जनता की बात) कब करेंगे.' उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया , ‘‘ राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिये मीडिया प्रबंधन तथा टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद, प्रधानमंत्री/भाजपा क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे ‘ जन की बात ’ करना कब शुरू करेंगे ?’’  सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘अब जुमला उपवास भी एक घंटे में ख़त्म. ओह ! उसके बाद भोजन भी. फ़र्ज़ी उपवास की शुभकामनाएँ.’’

कर्नाटक के हुबली में धरना दे रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

कर्नाटक के हुबली में बीजेपी अध्यक्ष ने धरना देकर उपवास रखा. यहां पर अमित शाह ने संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, ''हमने उनसे कहा कि संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं, बीजेपी का एक भी मंत्री घोटाले में लिप्त नहीं है, मगर वो चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. हमने तो कहा कि आपको अविश्वास प्रस्ताव से कुछ नहीं होगा क्योंकि देश की सवा सौ करोड़ जनता को मोदी पर विश्वास है. बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन दूसरे दलों ने राज्यसभा, चलने नहीं दिया.''

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे मनोज तिवारी

संसदीय क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा, ''विपक्ष ने संसद का काम चलने नहीं दिया. हमारे प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है उपवास का. मेरे संसदीय क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया. शास्त्री पार्क में इतना जाम लगता है मैंने केजरीवाल जी की सरकार से कई बार निवेदन किया यहाँ फ्लाईओवर का काम शुरू करवा दें लेकिन उनका कहना है कि मनोज तिवारी ने कहा है इसलिए काम नहीं होगा. यही वजह है कि मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठा हूँ.''

आज सोशल मीडिया पर देश भर से उपवास की तस्वीरें आईं. दमन-दिव प्रदेश के सांसद लालुभाई पटेल ने उपवास का आयोजन किया जहां प्रदेश और दमन जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे.

क्यों है उपवास-

संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण बिना किसी कार्यवाही के छह अप्रैल को समाप्त हो गया था. इसी के विरोध में आज मोदी सरकार उपवास पर है.

कौन, कहां उपवास पर-

1. अमित शाह- कर्नाटक के धारवाड 2. राजनाथ सिंह - दिल्ली में 3. सुषमा स्वराज- दिल्ली में 4. धर्मेन्द्र प्रधान - दिल्ली में 5. स्मृति ईरानी – दिल्ली 6. जे पी नड्डा – वाराणसी – संतोष चौरसिया 7. रविशंकर प्रसाद- पटना – उत्कर्ष सिंह 8. निर्मला सीतारमण- चेन्नई में 9. प्रकाश जावडेकर- बेंगलूरू - पिंकी 10. अनंत कुमार- बेंगलूरू – पिंकी 11. थावरचंद गहलोत - इंदौर 12. सुरेश प्रभु- महाराष्ट्र के कोंकण 13. पीयूष गोयल- महाराष्ट्र के ठाणे 14. एम जे अकबर – मध्य प्रदेश के विदिशा 15. के जे एलफांस - केरल में 16. प्रभात झा- पंजाब 17. हरदीप पुरी- पंजाब 18. भूपेन्द्र यादव- राजस्थान 19. सत्य नारायण जाटिया- तेलंगाना 20. मनसुख भाई- तेलंगाना 21. रुपा गांगुली- पश्चिम बंगाल 22. जीवीएल नरसिम्हन – आंध्र प्रदेश 23. अनिल जैन- छत्तीसगढ़ 24. सरोज पाण्डेय- छत्तीसगढ़ 25. मुख्तार अब्बास नकवी- रांची 26. राजीव चंद्रशेखर- कर्नाटक 27. मनोज सिन्हा – गाजीपुर 28. बाबुल सुप्रियो – आसनसोल 29. गिरिराज सिंह – बिहार के नवादा 30. राधामोहन सिंह- मोतिहारी 31. महेश शर्मा – नोएडा 32. मनोज तिवारी - शास्त्री पार्क मेन चौक पर सुबह 10 बजे से – अंजलि सिंह 33. डॉ हर्षवर्धन – चांदनी चौक के टाउन हॉल में सुबह 10 बजे से – रत्ना शुक्ला 34. उदित राज - डी.सी. चैक रोहिणी सेक्टर-9 – इमरान खान 35. महेश गिरी - लक्ष्मी नगर