प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (21 सितंबर, 2025) को शाम पांच बजे देश के नाम अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मुख्य में सोमवार (22 सितंबर, 2025) से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन के सूर्योदय के साथ ही देश में नए जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे. यह जीएसटी बचत उत्सव जैसा है, इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा.

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

  • कल सोमवार (22 सितंबर, 2025) से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे. यह ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की भी शुरुआत होगी.
  • जीएसटी बचत उत्सव से निवेश को बढ़ावा मिलेगा और बचत और खुशहाली में वृद्धि होगी.
  • जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की ग्रोथ स्टोरी को गति देंगे.
  • आयकर छूट सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.
  • 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए ‘डबल बोनांजा’ साबित होगा.
  • भारत ने जब 2017 में जीएसटी सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया, तब इसने पुराने इतिहास को बदलकर नया इतिहास रचने की शुरुआत थी.
  • जीएसटी ने ‘एक राष्ट्र-एक कर’ के सपने को साकार किया.
  • दशकों तक हमारे देश के लोग और व्यापारी दर्जनों करों के जाल में फंसे रहे. ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स जैसे अनेक टैक्स हमारे देश में मौजूद थे. अब जीएसटी सुधारों की वजह से उपभोक्ता जटिल टैक्सों से मुक्त हुए हैं.
  • जीएसटी में सुधार ‘नागरिक देवो भवः’ की भावना को दर्शाते हैं.
  • जब भारत समृद्धि के शिखर पर था, तब MSME उसकी नींव थे. हमें उस गौरव को फिर से हासिल करना है.
  • हमारे उत्पादों की गुणवत्ता भारत का गौरव बढ़ाने वाली होनी चाहिए. स्वदेशी से हमारी समृद्धि बढ़ेगी.
  • हमें मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने चाहिए. हर घर और हर दुकान स्वदेशी का प्रतीक बने. जब ऐसा होगा, तब भारत तरक्की करेगा.
  • इस सुधार का नतीजा यह है कि रोजमर्रा की जरूरी चीजें या तो कर-मुक्त हो गई हैं या उन पर सिर्फ 5 परसेंट जीएसटी लगता है.

यह भी पढ़ेंः ‘कल से शुरू होगा बचत उत्सव’, राष्ट्र के नाम संबोधन में GST सुधारों पर बोले पीएम मोदी

Continues below advertisement