PM Modi Speech: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को राज्यसभा में  जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के लिए 40 सीटें पार करने की प्रार्थना की.


पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल से आपको चैलेंज आया है, कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं.' उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं. वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहा है.


'लोकसभा में मनोरंजन की कमी खरगे ने की पूरी'
पीएम ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं. मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी.'


उन्होंने विपक्ष के हंगामा करने पर कहा, 'हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं, लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं. आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं. देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं.'


'हमें सुना रहे सामाजिक न्याय पर भाषण'
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के शासनकाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 10 साल में 11वें नंबर पर देश को लेकर आ पाई. हम 10 साल में 5 नंबर लेकर आए. ये कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही है. जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं.'


ये भी पढ़ें:


PM Modi In Rajya Sabha: 'दुश्मनों को जमीन दे दी और हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे’, राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यूं साधा निशाना