PM Modi at Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंगलवार (13 मई) को पंजाम के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना के जवानों से मिले और उन्हें संबोधित भी किया.

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी छिप सकते हैं, हम उन्हें घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका भी नहीं देंगे.' पीएम मोदी जब आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे प्रोपगेंडा को एक झटके में पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को पीएम मोदी ने किया ध्वस्त

पाकिस्तान ने कहा था कि उसके ड्रोन और मिसाइल हमलों ने भारत के एयर डिफेस सिस्टम एस-400 का नष्ट कर दिया है, हालांकि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सही सलामत दिख रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सारे प्रोपगेंडा फेल हो गए. 

पीएम मोदी ने आंतक के आकाओं को दी चेतावनी 

IAF के जवानों के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत ने न केवल आतंकवादियों को बल्कि उनका साथ वाली पाकिस्तानी सेना को भी कड़ा जवाब दिया है और अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन किया है. जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी आस लगाए बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी है.'

उन्होंने कहा, 'भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना को भी यह दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां आतंकवादी छिप सकते हैं या बैठकर चैन की सांस ले सकें. हम उन्हें घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे.'

हमारे ड्रोन और मिसाइल के बारे में सोचकर PAK नेताओं को नींद भी नहीं आएगी: PM

पीएम मोदी ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को भी चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारे ड्रोन और हमारी मिसाइलों के बारे में सोचने मात्र से ही पाकिस्तान की कई दिनों तक नींद उड़ जाएगी.' उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी भी धरती है. गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था- ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियान ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोविंद सिंह नाह कहाऊं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. इसलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीन गया तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपकर आए थे. लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है.'

उन्होंने कहा, 'आतंक का आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा और वो है तबाही. भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश.'