गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर यात्री हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है. पिथौरागढ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से आज सुबह एक निजी हवाई जहाज के नौ यात्रियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे के लिये उड़ान भरी. इसके साथ ही दोनों स्थानों के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई.

सड़क मार्ग से पिथौरागढ़ से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने में 18 घंटे का वक्त लगता है. इस संचालन को सीमांत जिले और एनसीआर के बीच हवाई संपर्क को बढावा देने वाला कदम माना जा रहा है.

हवाई कंपनी ‘हैरिटेज एवियेशन’ के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने पूर्वाहन 11:30 बजे पिथौरागढ से उडान भरी और हिंडन एयरपोर्ट पर साढे बारह बजे पहुंचा. हैरिटेज एवियेशन के प्रबंधक एम एस धामी ने कहा कि एक घंटे की उडान हर दिन संचालित होगी. हिंडन से यह प्रतिदिन एक बजे चलेगी और नैनी सैनी हवाई अड्डे दो बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ से हिंडन का प्रति व्यक्ति किराया 2470 रू है जबकि वापसी का किराया 2270 रू रखा गया है.

यहां पढ़ें

फ्रांस दौरे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया सार्थक, ट्वीट कर कही ये बात

महाराष्ट्र: नांदेड़ में ओवैसी बोले- सेक्युलरिज़्म छोड़िए, 'अपने' लोगों को जिताना है

समय, सुरक्षा और महाबलीपुरम की सैर, जानें- मोदी-जिनपिंग मुलाकात की 10 बड़ी बातें