नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में हालात अब सामान्य है और ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है. 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से राज्य में पर्यटन और वैष्णोदेवी यात्रा पर असर पड़ा था. राज्य में ख़राब हालातों की आशंका, सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामों और धारा 144 के चलते यात्री और पर्यटक जम्मू कश्मीर का रूख करने से बच रहे थे. लेकिन, अब जबकि राज्य में हालात तेज़ी से सुधर रहे हैं और अनुच्छेद 370 हटने के बावजूद किसी अप्रिय घटना न घटने की ख़बरों से उत्साहित यात्री अब जम्मू का रुख कर रहे हैं.
देश भर से अधिकतर यात्री जम्मू कश्मीर रेल से पहुंचते हैं. जैसे ही जम्मू कश्मीर में हालात ख़राब होने की आशंका बनी और अमरनाथ यात्रा को रोका गया, राज्य में रह रहे दूसरे राज्यों के नागरिकों और यात्रियों ने जम्मू कश्मीर को छोड़ अपने प्रदेशों का रुख किया. भारतीय रेलवे के मुताबिक़ यात्रियों की भीड़ पहले प्रभावित हुई थी लेकिन अब यात्री धीरे धीरे जम्मू कश्मीर का वापस रुख करने लगे हैं.
वहीं, जम्मू रेलवे स्टेशन पर ढाबा चलाने वाले प्रदीप गुप्ता मानते हैं कि 370 हटने के बाद व्यापार में थोड़ा फ़र्क़ तो पड़ा था लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए जो फ़ैसले लिए हैं उसके सामने यह नुक़सान बहुत कम है. अब व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार की सर्दियों में देश भर से पर्यटक जम्मू कश्मीर का बड़ी संख्या में रुख करेंगे.