नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 28 पैसे की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल आज 69 रुपये 7 पैसे और डीजल 62 रुपये 81 पैसे की दर से बिक रहा है. इससे पहले कल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 38 और डीजल के दाम में 29 पैसे बढ़ाए गए थे. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.88 और डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर का हो गया था.
मुंबई की बात करें तो आज यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 72 पैसे और डीजल की कीमत 65 रुपये 73 पैसे है. यहां पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 30 पैसे की तेजी देखी गई.
इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने सोमवार को भी कीमतें बढ़ाई थीं. तेल की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी है.