चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 30 वर्षीय एक व्यक्ति के शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले युवक ने अपने घर में पार्टी की थी. जिसके बाद केन्द्र शासित क्षेत्र के प्रशासक वी पी बदनौर ने पुलिस से युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा.


एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उक्त मरीज यहां स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी है. बुलेटिन में कहा गया कि चंडीगढ़ में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.


बदनौर ने पुलिस महानिदेशक संजय बेनीवाल को निर्देश दिया कि कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर घर पर पार्टी करने के लिए युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए.


वहीं अगर पंजाब की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के करीब 300 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि यहां कोरोना मरीजों की रफ्तार दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें


आंध्र प्रदेश: दोस्तों के साथ ताश खेलने गया ट्रक चालक, 24 लोग हुए कोरोना से संक्रमित

गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ आज से शुरु होगी चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं