गुरुग्राम के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मंगलवार और बुधवार को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने गुरुग्राम में हल्की बारिश और आंधी चलने की आशंका जताई है. सोमवार को गुरुग्राम का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण गुरुग्राम में मंगलवार शाम से लेकर बुधवार दोपहर के बीच बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसकी वजह से अगले दो-तीन दिनों में गुरुग्राम का तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है. इससे लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिल सकती है.

फौरी राहत के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी

हालांकि तापमान में आई ये गिरावट ज्यादा समय नहीं रहेगी. थोड़ी सी राहत के बाद शहर के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और 27-28 अप्रैल के आसपास हीट वेव चलने की आशंका है. मौसम विभाग के साप्ताहिक अनुमान के अनुसार शहर का दिन का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान के 21 डिग्री का आसपास रहने का अनुमान है. शहर में वायु की गुणवत्ता यानि कि एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को 213 रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार AQI 128 दर्ज किया गया था. 4 दिन पूर्व यानि 16 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में हल्की बारिश के साथ कुछ इसी तरह का मौसम हुआ था.

ये भी पढ़ें- 

तस्वीरों में: दिल्ली में लॉकडाउन से प्रवासी मज़दूरों में अफरातफरी, बस स्टैंड पर पहुंची हज़ारों की भीड़, रेलवे ने किया अलर्ट

Monsoon 2021: कोरोना संकट के बीच इस साल कैसा रहेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने लगाया है ये पूर्वानुमान