नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक को एक बार फिर निशाने पर लिया है. हैदराबाद से सांसद का चुनाव जीतने वाले ओवैसी ने कहा कि नारे नहीं लगाने पर लोगों को पीटा जा रहा है. उन्होंने हाल ही में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर भी निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने पर लोगों को पीटा जा रहा है. ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं. केवल मुसलमानों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं, ये सभी संघ परिवार से जुड़े हुए हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के सरायकेला जिले के धतकिडीह गांव में तबरेज अंसारी नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग पीड़ित को 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' बोलने के लिए विवश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर जारी, आज शाम हल्की बारिश की संभावना
यह भी देखें