1. कांग्रेस ने जासूसी कांड को लेकर केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी और अपने खुद के मंत्रिमंडल में बैठे मंत्रियों की फोन टैपिंग करवाई. https://bit.ly/3kyXXDW जासूसी कांड पर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा और साथ ही कहा कि पीएम मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए https://bit.ly/3iw0xbs

4. फोन टैपिंग विवाद पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप गलत हैं. लीक डेटा का जासूसी से कोई लेना देना नहीं. फोन टैपिंग को लेकर सरकार का प्रोटोक़ल बेहद सख्त है और डेटा से ये साबित नहीं होता कि सर्विलांस किया गया है. https://bit.ly/3z9Wvft

3. संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष की नारेबाज़ी और हंगामे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय नहीं करा सके. लोकसभा की कार्यवाही को दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्सयभा में भी जमकर हंगामा हुआ जिसके चलते उच्च सदन को भी कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. https://bit.ly/3kAaxTE

4. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपे जाने से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह काफी नाराज़ हैं. सूत्रों के मुताबिक़, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने समर्थक विधायकों, कुछ सांसदो और अन्य नेताओं को परसों पंचकुला में एक लंच पर बुलाया है. सिद्धू की ताजपोशी के बाद कैप्टन के इस लंच को नेतृत्व के फैसले के खिलाफ लामबन्दी के तौर पर देखा जा रहा है. https://bit.ly/3kuFEQp

5. मुंबई में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. ठाणे के कलवा में लैंडस्लाइड के चलते एक इमारत ढह गई. हादसे में चार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मलबे के अंदर से दो लोगों को जिंदा बचाया गया. लैंडस्लाइड के चलते कलवा इलाके में चार घरों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. https://bit.ly/2VSZwSV

Pegasus Spying: पहली बार सामने नहीं आया जासूसी का जिन्न, वक्त के पन्नों में दर्ज हैं ऐसे कई कांड https://bit.ly/2VP6Bns

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.