Gulmarg Fashion Show Row: जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में आयोजित एक फैशन शो को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. गुलमर्ग फैशन शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए गए हैं. मामले पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमला करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्रालय उनके पास है फिर भी उन्होंने इसे नहीं रोका.
उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं. उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका. अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वे FIR दर्ज कराएंगे. क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं? उन्हें ज़्यादा समझदार और संवेदनशील होने की ज़रूरत है."
उमर अब्दुल्ला ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में पुरुष सेमी न्यूड और महिलाएं भी कम कपड़ों में नजर आ रही हैं. उमर अब्दुल्ला ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है और कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि उनका ऑफिस स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार की इस आयोजन में कोई भूमिका नहीं है. वहीं, ये मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठाया गया.
कब आयोजित हुआ फैशन शो
डिजाइनर लेबल शिवन एंड नरेश की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर बीते शुक्रवार को गुलमर्ग की बर्फ में फैशन शो का आयोजन किया गया. मीरवाइज ने कहा था कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर ऐसी अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि इस आयोजन को टाला भी जा सकता था. श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी और कांग्रेस नेता दीपिका पुष्कर नाथ ने भी इसकी आलोचना की.
ये भी पढ़ें: 'मायलॉर्ड रमजान के बाद की तारीख दे दें क्योंकि...', अलगाववादी नेता यासीन मलिक की अर्जी पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट