Pawan Kalyan on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले पर जनसेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस हमले को मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद निंदनीय और दिल दहला देने वाली है. उन्होंने पीएम मोदी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से खास अपील की. 

पवन कल्याण ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद भयानक है और सभी को इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए.

पवन कल्याण ने जताया दु:ख

पवन कल्याण ने एक्स पर अपने ट्वीट में कहा, "पहलगाम में आज हुए आतंकी हमले की खबर से मैं बेहद आहत हूं. इस हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जो अत्यंत दर्दनाक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

पीएम मोदी और सीएम उमर अब्दुल्ला से क्या बोले पवन कल्याण?

उन्होंने आगे कहा: "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं." पवन कल्याण ने अपील की, "मैं जम्मू-कश्मीर सरकार और माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अपील करता हूं कि वे केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित करें और पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाएं."

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे. कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी. हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं.’’ महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई. 

आयत नहीं पढ़ने पर आतंकी ने मारी गोली

आतंकवादियों ने 54 वर्षीय संतोष जगदाले को तंबू से बाहर आने और इस्लाम की एक आयत पढ़ने के लिए कहा. जब वह आयत नहीं पढ़ पाए तो आतंकवादियों ने जगदाले को गोलियों से छलनी कर दिया. उन्होंने जगदाले को तीन गोली मारी, एक गोली उनके सिर में, दूसरी कान के पीछे और तीसरी पीठ में.

ये भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, पीएम मोदी लौटे भारत, होगी इमरजेंसी मीटिंग