Indigo Flight Incident: फ्लाइट्स में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब इंडिगो की शारजाह-अमृतसर की फ्लाइट में नशे में धुत यात्री के केबिन क्रू के साथ बदतमीजी करने की घटना सामने आई है. 13 मई को इंडिगो की फ्लाइट ने यूएई शारजाह से अमृतसर के लिए उड़ान भरी थी. तभी यात्रा के दौरान शराब के नशे में एक यात्री ने महिला केबिन क्रू के साथ काफी बदतमीजी की.

अमृतसर में लैंड होने के बाद आरोपी यात्री को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी की पहचान राजिंदर सिंह के रूप में हुई है जो उड़ान संख्या 6ई 1428 से उड़ान भर रहा था. उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पंजाब के जालंधर के के रहने वाले गिरफ्तार यात्री ने फ्लाइट में कथित तौर पर अधिक मात्रा में शराब पी ली थी. 

नशे की हालत में बदतमीजी

आरोपी यात्री ने नशे की हालत में एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की. उस वक्त फ्लाइट के स्टाफ ने स्थिति को संभाला. सुरक्षा प्रबंधक ने लैंडिंग के बाद मामले को पुलिस के समक्ष उठाया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और घटना की जांच कर रही है. 

फ्लाइट्स में बदसलूकी की घटनाएं बढ़ीं

पिछले कुछ महीनों में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के आपत्तिजनक व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं. पिछले महीने, न्यूयॉर्क-नई दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में कथित तौर पर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने बहस के दौरान एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया था. 

बुजुर्ग महिला यात्री पर किया था पेशाब

पिछले साल नवंबर में सुर्खियों में आए इसी तरह के एक मामले में, शंकर मिश्रा नाम के यात्री पर एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री ने पेशाब करने का आरोप लगाया गया था. आरोपी कथित तौर पर एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में था. आरोपी को शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई थी.

ये भी पढ़ें- 

Drugs Case: 'जो अफसर मुसलमानों और...', आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी