राहुल की मानसिक स्थिति को समझ नहीं सकता: मनोहर पर्रिकर
एजेंसी | 17 Dec 2016 09:35 AM (IST)
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नोटबंदी के मामले पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मन: स्थिति को नहीं समझ सकते. पर्रिकर ने गोवा के पोरवोरिम में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनकी (राहुल) मन: स्थिति क्या है. उनकी पार्टी संसद को बाधित करती है और बाद में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कराते हैं और घोषणा करते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित गलत कामों का खुलासा करेंगे.’’ गोवा में जल्द ही चुनाव होने हैं. बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘आपको संसद बाधित करने के लिए किसने कहा? हम एक महीने से ऊब रहे हैं. हम केवल सदन में बैठे हैं और उनका शोर सुन रहे हैं.’’