Parliament Winter Session:  संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और हर दिन हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हो रही है. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा और इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में हंगामे के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं.

एएनआइ के रिपोर्ट के मुताबिक बनर्जी ने कहा "कांग्रेस और बीजेपी की वजह से सदन स्थगित हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी की पसंद से ही सदन चलेगा. यह उचित नहीं है... बहुत सारी पार्टियां हैं. संसदीय लोकतंत्र कांग्रेस और बीजेपी पर निर्भर नहीं है. एक दिन कांग्रेस चलना चाहती है और बीजेपी परेशान करती है. एक दिन बीजेपी चलना चाहती है और कांग्रेस परेशान करती है और बाकी पार्टियां कहीं बोल नहीं पाती हैं. बीजेपी सत्ताधारी पार्टी है, इसलिए उन्हें तरजीह मिलती है. कांग्रेस मुख्य विपक्ष है, इसलिए उसे तरजीह मिलती है. हम राज्य के हालात नहीं बता सकते"

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारीबनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के कारण ही सदन स्थगित हुआ है. सदन केवल कांग्रेस और भाजपा की पसंद पर ही चलेगा. यह उचित नहीं है, कई और पार्टियां हैं और संसदीय लोकतंत्र भाजपा और कांग्रेस पर निर्भर नहीं करता है. दरअसल, कांग्रेस ने अमेरिका में अडानी के खिलाफ आरोपों और राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के आरोपों सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.

कांग्रेस का संसद में विरोध प्रदर्शनबुधवार को कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में भाजपा सांसदों का एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में लाल गुलाब लेकर स्वागत किया और भाजपा से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही चले और अडानी मामले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो. इस दौरान अधिकांश सांसदों ने एक छोटा तिरंगा कार्ड और एक लाल गुलाब ले रखा था. कई सांसदों ने 'देश को बिकने मत दो' के नारे लिखी तख्तियां भी ले रखी थीं.

बता दें कि बुधवार को भी सदन में हंगामा जारी रहने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस जहां अडानी मुद्दे पर चर्चा को लेकर अड़ी हुई है और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, वहीं भाजपा ने गांधी परिवार और हंगेरियन अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: क्या राज्यसभा के सभापति को पद से हटा पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया