Parliament Winter Session Live: आप सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता हुई बहाल, जीवीएल नरसिम्हा ने पेश किया प्रस्ताव

Parliament Winter Session Live: संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जानी है. इसको लेकर हंगामा तय माना जा रहा है.

एबीपी लाइव, एजेंसी Last Updated: 04 Dec 2023 02:35 PM

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Live: हिंदी पट्टी के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोमवार (04 दिसंबर) से...More

Parliament Winter Session Live: निलंबन रद्द होने पर राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया धन्यवाद

आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, ''11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिन बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं.''