Parliament Winter Session 2022: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पहली बार संसद में पंजाबी भाषा बोली. इसका वीडियो उन्होंने खुद जारी किया. यह जवाब उन्होंने उनको दिया, जो कहते थे कि वो पंजाबी नहीं बोल सकते हैं


सांसद मनीष तिवारी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ''मेरे व्यकितगत नजरिए से यह अदभुत है. मैंने पहली बार संसद में पंजाबी बोली. मेरे पिता पंजाबी हिंदू और मां जट सिख हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाई गई कि यह भैया पंजाबी नहीं बोल सकते.'' 


मनीष तिवारी क्या बोले
पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में पंजाबी में बोला, मेरे लोकसभा क्षेत्र में गढ़शंकर एरिया में दो फैक्ट्री लगी है, यह दोनों ही प्रदूषण फैला रही हैं. इससे हवा खराब हो रही है. मैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मांग की थी कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम भेजी जाएं और फैक्ट्री बंद की जाए, लेकिन टीम तो गई पर हुआ कुछ नहीं.  मेरी मांग है कि फैक्ट्री बंद हो. 






क्या सरकार स्वतंत्रता में विश्वास करती है?
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर भी मनीष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने लोकसभा में कहा, क्या सरकार स्वतंत्रता में विश्वास करती है. इस पूरे मामले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के लिए कोई भी केस छोटा नहीं है. हम नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर हम क्या करने के लिए बैठे हैं. बिजली चोरी के मामले में 7 साल से अधिक समय जेल में बिता चुके एक शख्स की रिहाई का आदेश देते हुए उन्होंने यह बयान दिया. 


यह भी पढ़ें-


India China Clash: तवांग में भारत-चीन के सैनिकों में झड़प पर आक्रामक कांग्रेस, मनीष तिवारी ने सरकार को दी नसीहत, जानें क्‍या कहा