New Parliament Security Breach: संसद भवन के अंदर स्मोक स्टिक से हमला करने से पहले करीब सुबह 6 बजे सागर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस स्टोरी में उसने लिखा, ''जीते या हारें पर कोशिश तो जरूरी है. अब देखना ये है कि सफर कितना हसीन होगा. उम्मीद है फिर मिलेंगे.''


सागर ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में पापोन के गाए गाने को भी लगाया है. पापोन का ये गाना अजय देवगन की फिल्म रेड का है. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि ''मर भी गया अगर, मरने का गम नहीं, देख ज़रा मेरा हौसला, मुझको डरा सके...तुझमें वो दम नहीं...सुन ले जहां मेरा फैसला...''


सागर ने सांसदों को अपने पास आने से मना किया


शून्यकाल के दौरान संसद भवन में बीजेपी सांसद खगेम मुर्मू 2001 लोकसभा संसद हमले पर बोल रहे थे. तभी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई और दो शख्स सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से सदन की ओर कूद पड़े, जिसके बाद पूरे संसद भवन में उसे पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी दौड़ पड़े. सागर शर्मा इतने पर ही नहीं रुका, वह एक डेस्क से दूसरे डेस्क की ओर कूदते हुए आगे जा रहा था और वहां मौजदू सांसदों को अपने पास आने से मना कर रहा था.


स्मोक स्टिक से पूरे सदन को किया धुआं-धुआं


सागर शर्मा ने अपने जूते से स्मोक स्टिक निकालकर सदन के अंदर उसे जलाने लगा जिससे वहां अलग-अलग रंगों में धुआं फैल गया. उसी समय दो अन्य आरोपी अमोल शिंदे और नीलम ने भी संसद परिसर के बाहर तानाशाही नहीं चलेगी चिल्लाते हुए उसी तरह के स्मोक स्टिक से गैस निकालने लगीं, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार किया.


पुलिस ने उनके एक और साथी विशाल को गुरुग्राम से हिरासत किया. विशाल के यहां ये सभी आरोपी संसद पहुंचने से पहले रुके थे. पुलिस अभी इनके एक और साथी ललित की तलाश कर रही है.


क्या कहा सागर के परिवार ने?


पुलिस के अनुसार सागर का परिवार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि सागर हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था. सागर के परिवार के सदस्य ने कहा कि वह दो दिन पहले एक विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली गया था.


ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्रालय ने बनाई SIT, 5 हिरासत में, फरार आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस की दबीश