Lok Sabha News: लोकसभा में बैठने की नई व्यवस्था का गई है, जिस पर राजनीति गरमाई हुई है. इस नये नियम की वजह से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने जैसी स्थिति में सामने आई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव सदन के भीतर की इस नई व्यवस्था के कारण कांग्रेस से खफा चल रहे हैं.
बदल गई अवधेश प्रसाद की जगह
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा चीफ अखिलेश यादव और सांसद अवधेश प्रसाद एक साथ बैठते थे, लेकिन अब अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव के पीछे दूसरी पंक्ति में कर दिया गया है. कांग्रेस की ओर से इस बात की जानकारी उन्हें नहीं देने की वजह से अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे हैं.
कांग्रेस से खफा हुए अखिलेश यादव
इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे नाराज नहीं हैं, लेकिन सदन में सीट अरेंजमेंट करने वालों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी इंडिया गठबंधऩ में फूट डालने का काम करेगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि सिटिंग अरेंजमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, उसे हम जब चाहें तब सॉल्व कर लेंगे. वहीं अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने भी बैठने की नई व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा, "स्पीकर के सामने हमने सिटिंग अरेंजमेंट का मुद्दा उठाया है. हमने स्पीकर से आगे की लाइन में एक और सीट देने के लिए कहा है. हमें उम्मीद है कि वे हमारी बात सुनेंगे." सपा की आगे की सीट दो से घटाकर एक कर दी गई है, इसका मतलब है कि केवल अखिलेश यादव आगे बैठेंगे, जबकि अवधेश प्रसाद और डिंपल यादव उनके पीछे वाली सीट पर बैठेंगे.
कैसे होता है सीटों का आवंटन?
लोकसभा में सीटों का आवंटन पार्टियों की सांसदों की संख्या के आधार पर किया जाता है. इसके लिए रूल्स ऑफ प्रोसीजर ऑफ बिजनेस' के रूल 4 के प्रावधानों को ध्यान में रखा जाता है. स्पीकर रूलबुक से अलग बैठने की कोई व्यवस्था नहीं कर सकते हैं. 543 सदस्यों वाले लोकसभा को 8 ब्लॉक में बांटा गया है. पहली लाइऩ में 20 सीटें हैं और एक ब्लॉक में 12 लाइनें हैं. सभी ब्लॉक की पहली पंक्ति की 20 सीटों में से 11 एनडीए को, 9 इंडिया गठबंधऩ को मिली है. इसमें से 8 सीट बीजेपी के पास है तो वहीं 4 सीटें कांग्रेस के पास है.
पहले क्या थी व्यवस्था?
इससे पहले आठवें ब्लॉक की पहली लाइन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा चीफ अखिलेश यादव और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद बैठते थे. नई व्यवस्था में अब सपा सांसदों को छठा ब्लॉक दिया गया है. नए सीट आवंटन के बाद जब अखिलेश यादव सदन पहुंचे तो सीधे छठे ब्लॉक में जाकर अपनी सीट पर बैठ गए. उन्हें देखकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इशारा किया कि आप राहुल गांधी के बगल की खाली सीट पर बैठ जाएं, लेकिन वे अपनी सीट से नहीं उठे.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद की सीट से मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में मचा हंगामा, जेपी नड्डा ने साधा निशाना