Parliament Monsoon Session Live: 'चाहे नेहरू हों या लोहिया, किसी ने दूसरे देशों के सामने घुटने नहीं टेके', सीजफायर पर ट्रंप के दावों पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार को घेरा
Parliament Monsoon Session Day 6 Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज (सोमवार, 28 जुलाई) छठा दिन है. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सुदर्शन उठाना पड़ता है.
बैकग्राउंड
संसद के मॉनसून सत्र के शुरुआती पांच दिन काफी हंगामे भरे रहे. विपक्ष ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. कांग्रेस...More
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (29 जुलाई 2025) सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई.
जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा, "यह एक ऐसी कार्रवाई है जिसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को दिखाया. भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है. जहां-जहां आतंकियों का ठिकाना उसे तबाह किया गया."
कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, "ये पुलवामा और पहलगाम होता क्यों है. क्या ये इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. कौन माफी मांगेगा? अगर मैं उनकी जगह होता तो देश के गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे देता. अगर आप 11 साल से इंटेलिजेंस नहीं संभाल सकते तो 140 करोड़ लोगों का देश नहीं संभाल सकते."
बांसवाड़ा के सांसद राज कुमार रोत ने कहा, "आतंकियों ने हमारे देश में घुसकर एक घंटे तक तांडव मचाया. हमारे 26 लोगों को मारा और हमने कह दिया ऑपरेशन सिंदूर के नाम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. आज जो हमने संसद में जवाब सुना उससे लगा ये झूठी तसल्ली देकर देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं."
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "आज मैं सत्ता पक्ष के लोगों का भाषण सुन रहा था. ये तो ऐसी बातें कर रहे थे जैसे विपक्ष को लोगों ने इन्हें समर्थन नहीं दिया हो. किसी देश को ये कहने का अधिकार नहीं है कि वो ये कहे कि भारत का समझौता हमने कराया है. चाहे नेहरू हों या लोहिया, किसी ने दूसरे देशों के सामने घुटने नहीं टेके."
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "सेना की बहादुरी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. चुनाव के समय 56 इंच का सीना. पीओके को छीनकर लाएंगे. सोचने वाली बात है कि आज हमारे देश की अखंडता कहां खड़ी है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने लगातार 26 बार कहा है कि उन्होंने सीजफायर कराया. ये हमारे देश के 140 करोड़ लोगों के लिए शर्म की विषय है."
पप्पू यादव ने कहा, "इजरायल को छोड़कर पहली बार आजाद हिंदुस्तान में रूस ने भारत का सपोर्ट नहीं किया. चीन के सारे व्यापारिक चीजों को हम बढ़ावा देते हैं. चीन हमारी जमीन को हथियाता है. एक बार भी हिम्मत और औकात नहीं होती है चीन पर बात करने की."
पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पुलवामा के बाद लगभग 23 से 24 बड़ा हमला हुआ. 11 साल से नरेंद्र मोदी पीएम हैं. कहा गया कि धार-370 हटने के बाद आतंकी हमले कम हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहलगाम के बाद आप भावनात्मक सिंदूर को लेकर आ गए."
नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के नामकरण पर सवाल उठाए. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस ऑपरेशन के नामकरण पर जवाब मांगा. हनुमान बेनीवाल के मुताबिक जो उन्होंने बयान अभी संसद में दिया है ऑपरेशन सिंदूर के नाम से यही जाहिर होता है कि भारत पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भरे और पाकिस्तान को अपने साथ ले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "आप तो कहते थे कि पीओके पर कब्जा कर लेंगे. आपने 2014, 2019 और 2024 तक ये बात कही. हर हिंदुस्तानी को लग रहा था कि इस बार पाकिस्तानी का इलाज हो जाएगा. कब करेंगे पीओके पर कब्जा?"
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "पहलगाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नहीं है, लेकिन वहां तक ये आतंकी कैसे पहुंचे. क्या हमारा खुफिया तंत्र इतना कमजोर हो गया. स्थानीय लोगों ने वहां मदद की, आपके मिलिट्री के लोग लेट से पहुंचे. ये निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण था. उस दिन पूरा देश रोया था ओर पीएम मोदी को कह रहा था कि अब कब उठोगे."
गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद दिलीप सेकिया ने कहा, "डिप्टी एलओपी बहुत भाषण देकर गए हैं. डिप्टी एलओपी के विरोध में असम सरकार में एसआईटी का गठन हो चुका है. डिप्टी एलओपी की पत्नी पाकिस्तान सरकार के पैरोलमें काम चुकी हैं. 19 बार डिप्टी एलओपी पाकिस्तान गए हैं." इसके बाद विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे.
नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा-
1- सरकार स्पष्ट कर सकती है कि आतंकियों को भारत में प्रवेश करने में किसने मदद की?
2- सुरक्षा एजेंसियों को कोई इनपुट था क्या, अगर हां तो उन पर क्या कार्रवाई हुई?
3- पहलगाम में शहीद हुए लोगों को सरकार ने क्या मदद की?
4- भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मांग रखी कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं करता, तब तक उसे कोई आर्थिक मदद नहीं की जाए.
5- सरकार ने सीजफायर की अनुमति क्यों दी?
मांग रखते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि चमार रेजीमेंट को बहाल किया जाए. इसके अलावा अहीर रेजीमेंट और गुर्जर रेजीमेंट बनाई जाए.
ओवैसी ने कहा, "क्या आपने (सरकार) चीन से पूछा कि पाकिस्तान को क्यों दिया हथियार. क्या चीन ने हमसे कहा था कि सीजफायर कर लो. कैसे पाकिस्तान हमारे पायलट्स की बातों को सुना?"
ओवैसी ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते. सरकार से मेरा सवाल है कि जिन इंसानों को बैसरन की घाटी में मारा गया था क्या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आप ट्रेड बंद कर दिए... उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती. फिर किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खलेंगे. ये तय करके कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा और आप क्रिकेट मैच खेलेंगे."
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, "पाकिस्तानी के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सेना ने मुर्गा बनाया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने सरेंडर किया. पाकिस्तान को न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी ऑफर कर कांग्रेस ने सरेंडर किया."
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रही है. यही नहीं पाकिस्तान सरकार के प्रोपेगेंडा वीडियो में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को लेकर पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है. मुझे पहले लगता था कि इनके दिक्कत पीएम मोदी से है, लेकिन अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनकी दिक्कत मातृभूमि से भी है."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत ढ़ाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था. दो मोर्चे तो सबको पता है ये आधा मोर्चा राहुल ऑक्यूपाइड कांग्रेस है. इसी राहुल गांधी ने आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहा था. ये कांग्रेस है जो आतंकियों के लिए आंसू बहाती है. कांग्रेस ने देश की जनता का मनोबल तोड़ने का काम किया. राहुल गांधी के एजेंडे में भारत का विरोध है."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस युद्ध में भारत ने एक भी सैनिक नहीं खोया. पीएम मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई. एक तरफ भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही थी दूसरी ओर राहुल गांधी सबूत मांग रहे थे."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार ने रक्षा बजट को तीन गुना से भी ज्यादा किया. 30 सालों में विपक्ष ने वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया हमने दिया. यूपीए की सरकार ने हमारी सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दिए. हमारी सरकार आई तो हमने मेक इन इंडिया के तहत सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट दिए."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारा है. हमने पाकिस्तान एयरफोर्स के 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "पाकिस्तान कहता था कि हजार घाव करके भारत को लहूलुहान कर दो, लेकिन हमारी सेना के सामने वो 48 घंटे भी नहीं टिक पाया. विपक्ष को राहुल गांधी को संदेश पहुंचा देना कि भारतीय सेना वहां मारती है जहां चोट सबसे ज्यादा पहुंचती है."
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत ने हर बार शांति का प्रयास किया. जो पहलगाम में हुआ उसका उल्लेख करते हुए एक भी विपक्षी सांसद ने ये नहीं कहा कि ये आतंकी हमले में धर्म पूछकर, पैंट उतारकर देखा गया फिर मौत के घाट उतारा गया. इतना बोलने में विपक्ष के सांसदों का क्या जा रहा था."
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के लोकसभा में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "कुछ बातें ऐसी हैं जो उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं कही हैं. उन्होंने कुछ बयान दिए हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से नहीं कहा है कि अमेरिका सीजफायर में शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात नहीं की, लेकिन स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि अमेरिका इसमें शामिल नहीं था. यह दिलचस्प है."
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजपी सांसद तेजस्वी यूर्या ने कहा, "यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में 8 हजार लोग आतंकवादी हमलों में मारे गए. आपने एनआईए और आतंक विरोधी एजेंसियों को कमजोर किया."
विदेशी को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने कहा, "इंडिया की डिप्लोमेसी की वजह से ही अमेरिका ने TRF पर बैन लगाया है. पाकिस्तान ने टीआरएफ का बचाव किया था."
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के बार-बार टोकने पर गृह मंत्री अमित शाह भड़के गए. उन्होंने कहा, "सरकार के मंत्री को बैठे-बैठे टोकना अच्छा लगता है. ऐसे में हम भी अपने मेंबर को बाद में समझा नहीं पाएंगे."
विपक्ष के बार-बार टोकने पर सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भारत के विदेश मंत्री जो बोल रहे हैं उस पर भरोसा नहीं है, उनको किसी और देश पर भरोसा है. मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का महत्व क्या है. इसका मतलब ये तो नहीं है कि उस सब को सदन में थोपें. भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करोगे. इसलिए वे विपक्ष में बैठे हैं और बीस साल तक वहीं बैठने वाले हैं."
विपक्ष के बार-बार टोकने पर सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भारत के विदेश मंत्री जो बोल रहे हैं उस पर भरोसा नहीं है, उनको किसी और देश पर भरोसा है. मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का महत्व क्या है. इसका मतलब ये तो नहीं है कि उस सब को सदन में थोपें. भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करोगे. इसलिए वे विपक्ष में बैठे हैं और बीस साल तक वहीं बैठने वाले हैं."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारत को अपने नागरिकों की रक्षा का अधिकार है. पाकिस्तान सुरक्षा काउंसिल का सदस्य है हम नहीं हैं. हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के बारे में बताया कि जब उसने रेड लाइन को पार किया तब हमें सख्त कदम उठाने पड़े. हमने दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तानी धरती से पनप रहे सीमा पार आतंकवाद का भारत का जवाब ऑपरेशन सिंदूर तक सीमित नहीं रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा प्रतिबंध जारी रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी कल 11-12 बजे के बीच लोकसभा में बोल सकती हैं. राहुल गांधी कल 5 बजे के करीब बोल संसद में सकते हैं.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्रे हुड्डा ने कहा, "आपके विदेश नीति की सच्चाई तब सामने आई, जब ये टकराव की स्थिति पैदा हुई, कितने देश आपके साथ खड़े हुए और कितने पाकिस्तान के साथ. एक देश का नाम बताइए जिसने कहा कि पाकिस्तान इसके पीछे है और हम पाकिस्तान की भी निंदा करते हैं."
संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछा कि अगर पाकिस्तान घुटनों पर था तो सीजफायर क्यों किया? उन्होंने कहा, "अब यह सरकार पीओके को लाने की बात कैसे करेगी. आप दुनिया में घुम-घुमकर क्या कर रहे थे जो आपको अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा."
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "रक्षा मंत्री को अपना पक्ष रखना चाहिए. चीन और अन्य देशों की संलिप्तता किस हद तक थी? अमेरिका के कहने पर हम पीछे क्यों हट गए? पहलगाम में लोगों की हत्या करने वाले चार आतंकवादी कहां हैं? अगर हम उन चार को नहीं ढूंढ पाए तो बाकियों को कैसे ढूंढेंगे? हर बात पर उचित चर्चा होनी चाहिए और सरकार का हमारे सवालों का जवाब देने से इनकार करना गलत है."
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में एनसीपी (शरद पवार गुट) के सांसद अमर शरदराव काले ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान गुर्जर और बकरवाल समुदाय ने हमें जरूरी जानकारियां दी थीं. उन्होंने कहा, "भारत पूछना चाहता है कि 2014 से अब तक मोदी ने विदेश दौरों के दौरान भेंट की तो हमारी विदेश नीति कितनी सफल हुई है. वे नौ बार अमेरिका गए हैं. ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख को खाना खाने बुलाते हैं, इससे बड़े दुख की कोई बात नहीं."
जानकारी के मुताबिक आज प्रियंका गांधी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल नहीं होंगी. दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे, सप्तगिरी उल्का, बिजेनद ओला ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होंगे.
अरविंद सावंत ने कहा, "पूरा विपक्ष पीएम मोदी के साथ डटकर खड़ा रहा. राष्ट्र की बात कीजिए हम आपके साथ आज हैं और कल भी रहेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार बोलते हैं. क्या किसी ने ट्रंप का नाम लेकर उन्हें बताया कि पाकिस्तान गिड़गिड़ाया तब हमने सीजफायर किया."
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति की बकबक आज भी चालू है कि मैंने सीजफायर कराया. चीन और तुर्किए पाकिस्तान की मदद कर रहा था. हमें आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि आखिर कोई देश हमारे साथ क्यों नहीं है?"
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले के दिन सारे जवान कहां थे. उन्होंने कहा, "क्या ये आतंकी नेपाल से आए थे. अगर जांच होनी है तो वहां से हो कि आखिर आतंकी घटना के समय किसने सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर नहीं रहने का हुक्म दिया था."
जेडीयू सांसद ने कहा, "आप बार-बार कह रहे हैं कि अमेरिका के दवाब में सीजफायर किया, लेकिन सच ये है कि भारत किसी के दवाब में नहीं आता है. भारत अपना निर्णय स्वयं करता है. उसके लिए भारत सक्षम है."
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया ने न केवल देखा, बल्कि सराहा भी. ये दुर्भाग्य है कि देश की विपक्षी पार्टी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता दिखती नहीं है.
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "यूपीए के शासन काल में आतंकवादी घटनाओं में 615 लोग मारे गए, 2006 लोग घायल हुए. मुंबई ट्रेन हादसे में 200 लोग मारे गए, 26/11 हमले में आतंकवादियों का कब्जा था, कैसे घुसे थे आतंकवादी, आपको बताना चाहिए. पीएम मोदी ने 26//11 के साजिशकर्ता को भारत में लाकर केस चलाने का काम किया."
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश दिया कि हम आतंक के सामने झुकने वाले नहीं है. रक्षा मंत्री ने जो बताया वो तो विपक्ष की समझ में आया नहीं. 6-7 मई की मध्य रात्रि में हमारे सैनिकों ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. मसूद अजगर, मोहम्मद हाफिज रो रहे थे कि काश मैं भी मर जाता."
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "पीएम मोदी विदेश की यात्रा स्थगित कर तुरंत देश वापस लौटे क्योंकि उन्हें इस पीड़ा का अहसास था. कश्मीर तो वो गए जिनको तस्वीर खिंचाने थे. पीएम मोदी को एक्शन लेना था उन्होंने एक्शन लिया."
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "कम से कम देश की अखंडता और एकता के साथ मजाक मत कीजिए. आने वाले समय में कोई पूछेगा नहीं. यूपीए सरकार ने आतंक खिलाफ लड़ाई लड़ने का साहस नहीं था."
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है, गौरव गोगोई ने एक भी शब्द काम की बात नहीं बोली, देश के सेना की वीरता, पराक्रम पर नहीं बोला. आतंकवादी घटना आज की है, यूपीए के शासन काल में 2004-14 तक आतंकवाद पनपा है, उसको जगह मिली है, पनाह मिली है."
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, ठआप पूछ रहे हैं कितने फाइटर जेट गिरे. आप सेना पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन के दौरान आतंक पनवा है."
श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान पर कश्मीर क्षेत्र के आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने कहा, "ऑपरेशन अभी भी जारी है. आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार, तीन शव देखे गए हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है. हमें पहचान में कुछ समय लगेगा और टीमें अभी भी अंदर हैं."
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते ही आपकी लंबाई 5 फीट और सीना 56 इंच से घटकर 36 इंच रह जाता है. आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?"
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार से पूछा कि आखिर पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ? उन्होंने पूछा, "होम मिनिस्ट्री क्या कर रही थी? CISF क्या कर रहा था?"
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के तीसरे दिन देश चाहता था कि आप ऑपरेशन सिंदूर नहीं ऑपरेशन तंदूर चलाओ. जम्मू कश्मीर सरकार ने ने तीन महीने बाद कहा कि सुरक्षा में चूक हो गई. ये आतंकवादी जमीनी स्तर पर खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. ट्रंप का दावा दर्शाता है कि मोदी सरकार ने अमेरिकी सरकार के हस्तक्षेप की अनुमति दी."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "रक्षा मंत्री होने के नाते राजनाथ सिंह जी ने बहुत कुछ कहा, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए? जिस बैसरन घाटी में लोग छुट्टियां मनाने गए थे, वहां आतंकी कैसे पहुंचे और कैसे 26 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए. हमें यह न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बताना होगा, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है. पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा था. अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है. क्यों? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो आप क्यों रुके और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया."
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "गृहमंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. आप लेफ्टिनेंट गवर्नर के पीछे छिप नहीं सकते."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "देश जानना चाहता है कि 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई? पहलगाम के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी? पहलगाम के आतंकियों को फरार होने में किसने मदद की? 100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है. सरकार के पास ड्रोन, पेगासस, CRPF, BSF, CISF है, वहां गृहमंत्री कुछ दिन पहले ही गए थे... लेकिन फिर भी आप किसी को पकड़ नहीं पाए."
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद जमीन लेने का नहीं था. अगर आप पीओके अब नहीं लेंगे तो कब लेगें. आपके समय पुलवामा हुआ, उरी हमला हुआ, पहलगाम आतंकी हमला हुआ."
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "देश के मुखिया पीएम मोदी सऊदी से वापस आए वो पहलगाम नहीं गए और बिहार में प्रचार के लिए गए. पहलगाम अगर कोई गया तो हमारे नेता राहुल गांधी गए. पहलगाम में मारे गए लोगों के शहादत की बात अगर किसी ने की तो हमारे नेता राहुल गांधी ने की."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत ने न केवल अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी राष्ट्रीय दृढ़ता, नैतिकता और राजनीतिक कुशलता का भी परिचय दिया है. भारत अब किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक और स्पष्ट उत्तर देगा. अब आतंकवाद को आश्रय और समर्थन देने वालों को कोई शरण नहीं मिलेगी. भारत किसी भी तरीके से किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेलिंग या अन्य दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सब कुछ बताया, लेकिन पहलगाम में दहशतगर्द कैसे आए ये नहीं बताया. पहलगाम हमले के 100 दिन गुजर गए और उन दहशतगर्दों को सरकार पकड़ नहीं पाई."
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है. इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे. सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया. मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं."
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमने भगवान कृष्ण से सीखा है, धर्म को बचाने के लिए सुदर्शन चक्र उठाना ही पड़ता है. हमने 2006 में संसद पर हमले को झेला और इसके बाद 2008 में मुंबई में हमले को झेला. मुंबई हमला अभी तक हर किसी हिंदुस्तानी को याद है.
रक्षामंत्री ने कहा, ''हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, काउंटर-ड्रॉन सिस्टम और इलेक्ट्रोनिक एक्यूमेंट्स ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया और हमारे किसी भी अहम एसेट को नुकसान नहीं हुआ. हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर हमले को रोका गया. मैं इसके लिए भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की जम कर सराहना करता हूं, जिन्होंने दुश्मन के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया.''
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं. लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है. नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है - बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते..."
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जब हमने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को सबक सिखाया था, मैं उस समय की सरकार को बधाई देता हूं. हमने तब अपने राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की प्रशंसा की थी. हमने यह नहीं देखा कि वह किस पार्टी की सरकार थी या क्या विचारधारा थी. हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में उस समय के नेतृत्व की प्रशंसा की थी. हमने यह नहीं पूछा कि उन्हें(पाकिस्तान) सबक सिखाते समय कितने भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए, कितने उपकरण बर्बाद हुए, हमने तब भी यह सवाल नहीं पूछा."
रक्षामंत्री ने कहा, ''लक्ष्य जब बड़े हों, तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दों पर हमारा ध्यान नहीं जाना चाहिए, क्योंकि छोटे मुद्दों पर ही ध्यान देते रहने से, देश की सुरक्षा और सैनिकों के सम्मान और उत्साह जैसे बड़े मुद्दों से ध्यान हट सकता है, जैसा कि विपक्ष के हमारे कुछ साथियों के साथ हो रहा है.''
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''आपको प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछिए कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों, हमारी बेटियों का सिन्दूर मिटाया, क्या हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में उन आतंकियों के आकाओं को मिटाया, तो इसका उत्तर है, हाँ.''
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की हार हुई. उनका मनोबल बुरी तरह टूटा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान के तरफ से किसी तरह की साजिश शुरू हुई तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने पाक मिलिट्री ठिकानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "22 अप्रेल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ. इस हमले में हमारे 25 निर्दोष नागरिकों सहित एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. उन निर्दोष लोगों की जान उनका धर्म पूछकर लिया गया. यह अपने आप में अमानवीयता का सबसे घृणित उदाहरण था. ये घटना भारत की सहन शक्ति की सीमा थी."
राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने सख्त संदेश दिया है. भारत आतंक के खिलाफजीरो टॉलरेंस की नीति रखता है.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''हमारी सेनाओं द्वारा की गई, well Co-ordinated strikes ने, 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित थे. ये वही आतंकी संगठन हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI का खुला समर्थन प्राप्त है.''
राजनाथ सिंह ने कहा, ''ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया. हमारे पास कई विकल्प थे. लेकिन हमने उस विकल्प को चुना जिसमें, आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुँचे और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति न हो.''
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो गई है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''सबसे पहले मैं इस सदन के माध्यम से, देश के उन वीर सपूतों को, उन बहादुर सैनिकों को नमन करता हूँ, जो इस राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव तैयार और तत्पर रहते हैं. साथ ही, मैं उन सैनिकों की स्मृति को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने भारत की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. मैं पूरे देश की तरफ से सेनाओं के सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.''
लोकसभा में दोपहर 1 बजे कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. अब कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
किरेन रिजिजू ने कहा, ''विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले सरकार से SIR पर चर्चा का आश्वासन चाहते हैं. विपक्ष चर्चा से 10 मिनट पहले नई मांग लेकर सामने आया है. यह ठीक नहीं है. कोई भी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान की भाषा न बोले''
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, "मैं बोलूंगा तो अंदर (सदन में) बोलूंगा. मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है."
ऑपरेशन सिंदूर पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होनी थी, लेकिन विपक्ष के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. अब लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा संसद में शुरू हो चुकी है. विपक्ष के सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और प्रमीति शिंदे कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे. सप्तगिरि उलाका और बिजेंदर एस ओला का नाम भी वक्ताओं की लिस्ट में शामिल है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर रहे हैं. वे भी संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में सरकार का पक्ष रखेंगे.
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय मिलेगा. इस दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे.
संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ ही देर बाद चर्चा शुरू होगी. इससे ठीक पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.
संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ ही देर बाद चर्चा शुरू होगी. इससे ठीक पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''संसद में INDIA गठबंधन जनता के अधिकारों की आवाज उठाता रहेगा. पूरे देश में SIR लागू करवाकर कमजोर वर्गों से एक साजिश के तहत उनका वोटिंग का अधिकार छीनना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!''
लोगसभा में SIR को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया. इस बीच लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया.
विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ संसद के बाहर फिर से प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी इसमें शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी.
पार्लियामेंट हाउस में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक हुई. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह भारत के लोगों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के जरिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया. आज, लोकसभा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेगी. मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे देश के हित को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी काम न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें.''
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने टीवी पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
संसद के मॉनसून सत्र का आज (सोमवार, 28 जुलाई) छठा दिन है. सरकार और विपक्ष के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होगी.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Parliament Monsoon Session Live: 'चाहे नेहरू हों या लोहिया, किसी ने दूसरे देशों के सामने घुटने नहीं टेके', सीजफायर पर ट्रंप के दावों पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार को घेरा