इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज ट्वीट करके केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना संदेश भेजा है. पीएम इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम उन लोगों के लिए प्रार्थनाएं भेज रहे हैं जो बाढ़ से तबाह हो गए हैं. बता दें कि केरल में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देश और विदेश से केरल के लोगों की मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं.
इमरान खान ने क्या ट्वीट किया है? इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘’ पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम उन लोगों के लिए प्रार्थनाएं भेज रहे हैं जो बाढ़ से तबाह हो गए हैं. हम किसी भी मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.’’
बारिश और बाढ़ से अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत बता दें कि केरल में सदी की सबसे विनाशकारी बाढ़ में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. सभी राहत शिविरों में रह रहे हैं. उन्हें बसाना और बीमारियों से मुकाबला बड़ी चुनौती है. खाने-पीने का सामान, दवाइयां लोगों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुदूर इलाकों में ये परेशानी और बढ़ चुकी है.
केरल ने केंद्र से की 26,00 करोड़ रुपए की मांग बाढ़ के बाद अब जिंदगी पटरी पर लाने की जद्दोजेहद में जुटे केरल ने केंद्र से 2,600 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है. मुख्मयंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने अपनी एक बैठक में मनरेगा समेत केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत उससे एक विशेष पैकेज मांगने का निर्णय लिया.
देश और विदेश की 100 बड़ी खबरें देखें- यह भी पढ़ें- फारूक के ‘भारत माता की जय’ कहने से क्या बदलेगी कश्मीर की राजनीतिक तस्वीर? बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अखिलेश यादव का विष्णु मंदिर 'फॉर्मूला' पिता के हत्यारे प्रभाकरण पर बोले राहुल- उसके मरने से खुश नहीं था, हिंसा का जवाब माफी है Viral Video: देखें, ईदी नहीं मिलने पर इस 'सियासी बच्ची' ने मां को क्याें बुलाया नवाज़ शरीफ