कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. सरहद पार से आने वाले नशे के सामान पर खास प्रहार किया जा रहा है. ऐसे ही एक पाकिस्तानी नार्को मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के करनाह इलाके से सरहद पार से भारी मात्रा मे लाई गई हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये आंकी गई है.


जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ चलाए एक ऑपरेशन में आतंकियों के एक समर्थक को गिरफ्तार किया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तंगदार के पंजितारा के रहने वाले मुख्तार शाह के तौर पर हुई है, जो सरहद पार रहने वाले आतंकियों के संपर्क में था.


खुफिया जानकारी


कुपवाड़ा के एसएसपी जीवी संदीप के मुताबिक यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा था. पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सरहद पार से आतंकियों की फंडिंग के लिए ड्रग्स की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है, जिससे कमाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल आतंकी कार्रवाई में किया जाएगा.


इसी आधार पर कुपवाड़ा में कई जगहों पर छापे मारी की गई और तलाशी के दौरान 9 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें करीब 9 किलो हेरोइन थी, जो कुपवाड़ा लाई जा रही थी. पुलिस के अनुसार कुपवाड़ा से आगे नशे की यह खेप उत्तरी कश्मीर और श्रीनगर में विभिन ड्रग डीलर्स के पास पहुंचनी थी लेकिन इससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गई.


पकडे गए ड्रग की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50-60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हालांकि अभी इस बात की जांच जारी है कि यह किस संगठन के साथ जुड़ा है और अब तक कितनी ड्रग्स कश्मीर में आतंकियों के लिए ला चुका है. वहीं पिछले एक साल में करीब 300 किलो ड्रग्स कुपवाड़ा और बारामूला में पकड़ा जा चुका है, जो पाकिस्तान से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मदद के लिए भेजे गए थे.


यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर: 7 फीट गहरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद की नशीली दवाइयों की 1700 से ज्यादा बोतलें