श्रीनगर: पुलवामा हमले हमले पर चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान ने अभी भी कोई सबक नहीं लिया है. पाकिस्तान ने राजौरी जिले के कलाल, नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. उसने पूंछ सेक्टर में भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक की तरफ से की गई फायरिंग का भारत ने करारा जवाब दिया है.

इससे पहले साल 2018 में पाकिस्तान की तरफ से 15 साल में सबसे अधिक 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. साल 2013 के सीजफायर समझौते को पाकिस्तान लगातार उल्लंघन करता रहा है. हालांकि, बार-बार पाकिस्तान की तरफ से इस समझौते के पालन की बात सामने आती है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन करता है.

वहीं, पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई का असर अब दिखना शुरू हो गया है. भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन(एमएफएन) का तमगा छीन लिया है. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर सामान से लदे पाकिस्तन के सैकड़ों ट्रक रोक दिए गए हैं.

भारत की तरफ से पाकिस्तान के लिए एमएफएन यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने के बाद पाकिस्तान से भारत आने वाली चीजें रोक दी गईं हैं. भारतीय व्यापारियों ने तमाम ऑर्डर कैंसल कर दिए है सामान से भरे 350 ट्रक वाघा बॉर्डर पर रोक गए हैं. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामान पर ड्यूटी टैक्स 200% तक बढ़ा दी है जिसका असर दिखने लगा है. पाकिस्तान से भारत आने वाला अरबों रुपयों का सीमेंट पाकिस्तान में ही अब पड़ा हुआ है.

पाकिस्तान से करोड़ों रुपए का भारत आने वाला छुआरा भी पड़ा हुआ है. पाकिस्तान में सब्जियां भी महंगी हो गई हैं 2017-18 के आंकड़ों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच 15 हजार 547 करोड़ का कारोबार हुआ था. इस कारोबार में भारत की 80% और पाक की 20% हिस्सेदारी रही.

यह भी पढ़ें- कीर्ति आज़ाद ने कहा- पिता और उनके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'लूटा' है बूथ MFN दर्जा छिनने से टूटी पाक की आर्थिक कमर, वाघा बॉर्डर पर खड़े हैं सामान से लदे सैकड़ों ट्रक देखें वीडियो-