Pakistan PM Shehbaz Sharif: भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे उकसाने वाला कदम बताया है. भारत के साथ जारी तनाव के बीच शहबाज शरीफ ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से फोन पर बात की. इस दौरान शहबाज ने भारत को लेकर गीदड़भभकी देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री से कहा कि पाकिस्तान अपनी आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का अधिकार रखता है. 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के जारी बयान के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ को गुरुवार (8 मई) को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फोन किया, जिसमें दोनों ने साउथ एशियन इलाके में बन रही स्थिति को लेकर चर्चा की.

तनाव के बीच शहबाज-रूबियो की हुई बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की ये चर्चा भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान हुई. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत की ओर से भेजे गए ड्रोनों को मार गिराया. शहबाज ने रूबियों से बात करते हुए भारत के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की. उन्होंने कहा कि इन हमलों में पाकिस्तान के 31 नागरिक मारे गए हैं.

 भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुता का किया उल्लंघन- शहबाज

अमेरिकी विदेश मंत्री से पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के हमलों ने पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है. इसके अलावा इससे साउथ एशियन इलाके की शांति और स्थिरता भी खतरे में पड़ गई है.” इसके बाद पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संप्रभुता की हर कीमत पर रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया. उन्होंने कहा, “भारत के बिना उकसावे हमलों के कारण पाकिस्तान की जनता में आक्रोश है.”  

शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की

इस दौरान शहबाज शरीफ ने साउथ एशिया की वर्तमान स्थिति पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता की सराहना की. इस पर रूबियो ने कहा, “अमेरिका साउथ एशिया की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और इस इलाके में शांति और स्थिरता को कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है.