Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इसके अलावा इस हमले को लेकर भारत के लोगों ने अपना गुस्सा भी प्रकट किया है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका गईं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दौरे को छोड़कर भारत लौट आईं हैं. वहीं, हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने पहलगाम में घटनास्थल का दौरा किया.

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर भारत से लेकर अमेरिका, इजरायल, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की है. लेकिन इस बीच आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के सामने कश्मीर के मुद्दे का राग अलाप रहे थे.

तुर्की के दौरे पर गए हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने दो दिवसीय दौरे पर तुर्की गए हुए हैं. मंगलवार (22 अप्रैल) को जब पहलगाम में जब पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय पर्यटकों की जान ले रहे थे, तब पाकिस्तानी पीएम तुर्की में कश्मीर के बारे में चर्चा कर रहे थे. पहलगाम में आतंकी हमले के कुछ ही देर बार शहबाज शरीफ और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तुर्की की राजधानी अंकारा में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर समर्थन के लिए एर्दोगन का धन्यवाद किया.

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने गाजा पट्टी में 50,000 लोगों की हत्या की निंदा करते हुए तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया और कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन के लिए तुर्की के खलीफा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन का धन्यवाद किया.

पहलगाम में हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ

अनंतनाग के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों में चार आतंकवादी शामिल थे. इनमें से दो आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने की खबर है और अन्य दो स्थानीय आतंकी थे. सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल तीन आतंकियें के स्केच जारी कर दिए हैं. पहलगाम हमले में कुल 28 लोगों की मौत हुई,  जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. इसके अलावा 17 लोग घायल हो गए हैं.