इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जब नवजोत सिंह सिद्धू उनके शपथग्रहण समारोह में आए थे तभी करतारपुर कॉरिडोर की बात शुरू हुई थी. उन्होंने कहा,'' मेरे शपथग्रहण समारोह में सिद्धू आए थे तभी यह बात शुरू हुई थी. इसके बाद हमने जोर लगाया. हमें श्रद्धालुओं की मदद करनी चाहिए. चाहे वो हिंदू हों, बौद्ध हों, या सिख हों.''

इमरान खान ने आगे कहा,'' यह तहरीक-ए-इंसाफ के घोषणापत्र का हिस्सा है. करतारपुर के बाद सिख समुदाय की खुशी देखने लायक है. उम्मीद है कि हिन्दुस्तान भी अब रेस्पाडं करेगा.''

बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी. भारत की ओर इस गलियारे की उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आधारशिला रखी थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब करतारपुर कॉरिडोर की अधारशिला रख रहे थे तो उस वक्त भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे.

इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ से गलतियां हुईं हैं. जब फ्रांस और जर्मनी साथ हैं फिर हम क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि क्या हम अपना एक मसला हल नहीं कर सकते? वहीं इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के लिए मेरे याद, दिलदार इमरान खान का शुक्रिया. बता दें कि पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा था. उनके इस्तीफे की भी मांग उठ थी.