गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से ठीक पहले जम्मू में हिंसा फैलाने की रिपोर्ट्स के बीच सुरक्षा बलों ने शनिवार (10 जनवरी) को जम्मू के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड इलाके से हथियारों की एक खेप बरामद की है. आशंका जताई जा रही है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान ने एक ड्रोन से यहां गिराई है.

Continues below advertisement

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से सुरक्षा बलों को इस खेप में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड मिले हैं. सूत्र बताते है कि यह बरामदगी आने वाले गणतंत्र दिवस समारोहों को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच की गई है.

BSF ने चलाया तलाशी अभियानउन्होंने बताया कि बॉर्डर पार से एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की एक जॉइंट टीम ने शुक्रवार देर रात घगवाल के पालूरा गांव में तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही यह सर्च ऑपरेशन एक नाले के किनारे पहुंचा तो वहां एक पीले टेप में लिपटा एक पैकेट मिला और उन्होंने बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से उसे खोला, जिससे बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए. 

Continues below advertisement

घुसपैठ को अंजाम देने की फिराक में पाकिस्तानदरअसल इस समय उत्तर भारत की तरह जम्मू में भी ठंड और कोहरे का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसका फायदा उठाकर पाकिस्तान न केवल घुसपैठ को अंजाम देने की फिराक में है बल्कि उसके साथ ही ड्रोन से हथियार गिराकर जम्मू में बैठे आतंकियों और उनके मददगारों तक पहुंचाने की भी बड़ी प्लानिंग में है. 

बता दें कि नए साल के पहले दिन भी पाकिस्तान की तरह से इसी तरह की हरकत की गई थी. उस वक्त भी जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियार भिजवाए थे. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला बारूद और कई हथियार बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें

संक्रांति पर घर वापसी की जंग, NH-65 पर मीलों लंबा जाम; चौटुप्पल में घंटों फंसे हजारों परिवार