नई दिल्ली: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है. पीओके के एक नेता ने कहा पाकिस्तान हर आतंकी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ रुपए की मदद दे रहा है.

पाक अधिकृत कश्मीर में जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने कहा कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है.

इंकलाबी ने ये बातें एक जनसभा के दौरान कहीं. इंकलाबी ने कहा कि पाकिस्तान किराए पर हत्यारे रख रहा है और उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनाकर एलओसी पार कराता है. यही सरहद पर तनाव की वजह है. वो इस आतंकवाद की निंदा करते हैं.

आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. इन घटनाओं में कई आतंकियों को भारतीय सेना ने धराशायी कर दिया.