इस्लामाबाद: मीडिया की एक खबर में कहा गया कि यह संभव है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के फैसले को स्वीकार नहीं करे.

पाकिस्तान की आर्मी कोट ने कुलभूषण जाधव को सुनाई है फांसी की सजा

‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक 46 साल के भारतीय नागरिक की फांसी पर रोक लगाने के लिए हेग स्थित आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान के अटार्नी जनरल को जाधव के मामले से अवगत कराया गया. जासूसी के आरोपों पर पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने जाधव को फांसी की सजा सुनायी थी. चैनल ने कहा है कि ब्रीफिंग में यह उल्लेख किया गया कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं करता.

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद के जमात-उद दावा सहित पाकिस्तानी आतंकियों को अमेरिका ने किया बैन

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में साइबर हमला, रेनसमवेयर वायरस के हमले से कई जगह कंप्यूटर ठप

यह भी पढ़ें: इजराइल: चैनल बंद होने का ऐलान करते हुए शो के दौरान एंकर की आंखों से छलका आंसू