इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा, मतपत्रों की छपाई और पूरे देश में उसे भेजने के काम में सेना से मदद मांगी. पाकिस्तान चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया.


आयोग के सूत्रों ने बताया कि सैनिकों को उन जगहों पर तैनात किया जाएगा जहां स्थानीय हिंसा भड़कने और जिन जगहों को आतंकवादियों के जरिए निशाना बनाए जाने की आशंका है. मतपत्रों की छपाई और उन्हें पूरे देश में पहुंचाने का काम भी सेना करेगी.


ऐसा नहीं है कि आम चुनावों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पहली बार सेना की मदद ली जा रही है. इससे पहले साल 2013 के चुनावों में भी सैनिकों की तैनाती हुई थी.


यह भी पढ़ें-
शुजात बुखारी की हत्या पर पाकिस्तान ने जताया शोक
राहुल गांधी ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर दुख जताया
शिवराज की सभा से गिरफ्तार की गई लड़की का आरोप, जेल में पुरूषों के सामने करवाया गया 'प्रेगनेंसी टेस्ट'