Khalistani Terror Module Busted: पंजाब की बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बटाला पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है. ये मॉड्यूल हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देशों पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान के नेतृत्व में काम कर रहा था.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मॉड्यूल के छह सदस्यों को पकड़ लिया है. उन्होंने मंगलवार (20 मई, 2025) को एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट भी डाली. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ ​​रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है.

मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान से मिलते थे सीधे निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर के मुताबिक, ये लोग आतंकवादी नेटवर्क के अलग-अलह सब-मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिनमें ग्रेनेड ऑपरेटर, लॉजिस्टिक सपोर्ट, फाइनेंशियल हैंडलर्स और शेल्टर देने का काम शामिल था. इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था. हमले के बाद आतंकवादी मन्नू अगवान ने इसकी जिम्मेदारी ली. गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे.

एनकाउंटर में एक गुर्गा घायल

जब पुलिस संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी, तो जतिन कुमार ने कथित तौर पर टीम पर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया. उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से .30 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है.

मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन, बटाला में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra spying case: पाकिस्तानी जासूसी के मामले में बड़ा खुलासा, ज्योति मल्होत्रा समेत 4 ब्लैकआउट के दौरान क्या कर रहे थे?