Pakistan Reaction On PoK: नॉर्दन आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पीओके पर दिए बयान को लेकर पाकिस्तानी सेना बौखला गई है. गुरुवार (24 नवंबर) को पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, भारतीय सेना के कमांडर का बयान अनुचित, गैर-जिम्मेदार और भारत की घरेलू राजनीति से प्रेरित है. 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने बयान जारी कर कहा, पाकिस्तानी सेना अच्छाई की ताकत है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की समर्थक है, लेकिन हमारी शांति की इच्छा, हमारी क्षमता और हमारे इलाके के खिलाफ किसी भी दुस्साहस या आक्रमण को विफल करने में सक्षम है. बालाकोट एयर-स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना  के तरफ से भारत पर किए गए हमले की कोशिश का जिक्र भी बयान में किया गया है.


POK को लेकर बयान दिया था
हाल ही में एक सवाल के जवाब में भारतीय सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था, "संसद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर जो प्रस्ताव है उसपर, अगर सरकार की तरफ से कोई आदेश आएगा तो उसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. 1994 में भारत की संसद में पीओके को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था, जिसमें Pakistan Occupied Kashmir (PoK) को भारत का हिस्सा बताया गया था. कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर और फिर हिमाचल प्रदेश की एक चुनावी रैली में PoK को भारत में जोड़ने को लेकर हुंकार भरी थी. तभी से सेना से रक्षा मंत्री के उस बयान को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. 


पाकिस्तानी सेना का इशारा चुनावों पर था
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने अपने बयान में ये भी कहा, "क्षेत्र की शांति के हित में भारतीय सेना को अपने राजनीतिक आकाओं की प्रतिगामी विचारधारा के लिए चुनावी समर्थन बढ़ाने के लिए गैर-जिम्मेदार बयानबाजी और कटु-संचार से दूर रहना चाहिए. पाकिस्तानी सेना का इशारा मौजूदा हिमाचल और गुजरात के चुनावों की तरफ था.


लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के बात को झूठा करार दिया
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने गुरुवार (24 नवंबर) को  बयान जारी करते हुए कहा, "LoC पर आतंकी लॉन्च पैड्स के होने की बात को भी झूठा करार दिया. पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया कि आतंकी लॉन्च पैड्स की मनगढ़ंत कहानी के जरिए भारत जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान भटकाना चाहता है". उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने Line Of Control (LoC) पर पाकिस्तानी सीमा में 160 लॉन्च पैड हैं, जहां पर करीब 300 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें:Jammu Kashmir: पाकिस्तान से दो घुसपैठ की कोशिशें नाकाम, एक को मार गिराया गया दूसरा गिरफ्तार