Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पर एक्शन लिए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में भारत ने पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट्स के लिए अपनी एयर स्पेस पर रोक लगा दी है. 30 अप्रैल (शाम 6.30 बजे) से 23 मई तक (रात 11.59 बजे तक) पाकिस्तान की हर तरह की कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगाई है. इस बाबत भारत ने नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है. 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी विमान सेवा कंपनियों ने पहले ही भारतीय हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया है, ऐसा कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद संभावित जवाबी कार्रवाई की चिंता के कारण किया गया है. इस हमले में आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. 

एयर स्पेस पर बैन लगाने से पाकिस्तान पर क्या होगा असर?

अधिकारियों ने कहा कि भारत की ओर से अब आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया और इस वजह से पाकिस्तानी एयरलाइनों को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर लंबा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था. 

भारत उठा चुका है सिंधु जल संधि सस्पेंड करने जैसे कदम 

पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का भारत का फैसला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई जवाबी कार्रवाई का हिस्सा है. इससे पहले, भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा भी कैंसिल कर दिया था. फिर वो टूरिस्ट वीजा हो या मेडिकल. पाकिस्तानियों के पास 29 अप्रैल तक वापस अपने देश जाने का मौका था. अब जो पाकिस्तानी देश के अंदर मिलेगा, उसे तीन साल तक की जेल और 3 लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: 'हम जंग की पहल नहीं करेंगे, लेकिन...', भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी