Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सेना के जवान एक्शन में हैं. इस बीच एक खुफिया रिपोर्ट सामने आयी है. पहलगाम हमले की प्लानिंग लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने की थी. इस हमले को लेकर फरवरी में बैठक हुई थी. सैफुल्लाह ने पांच आतंकियों को हमले के लिए तैयार किया. इसके बाद मार्च में सभी आतंकी फिर से मिले थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान का कनेक्शन मिल गया है.
पहलगाम हमले की प्लानिंग फरवरी से ही शुरू हो गई थी. लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह के ऑर्डर के बाद प्लान बनना शुरू हुआ. आतंकियों की पहली मीटिंग फरवरी में ही हुई थी. इसके बाद मार्च मीरपुर में आतंकियों की अगली बैठक हुई. इसमें सभी आतंकी शामिल थे. इस मीटिंग में पहलगाम को लेकर प्लान बनाया गया. पाकिस्तानी सेना ने भी आतंकियों की मदद की. एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
कैसे रची गई पहलगाम हमले की साजिश? -
लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह ने पांच आतंकियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद मीरपुर में हमले का प्लान बना. सैफुल्लाह के साथ मीटिंग में अबू मूसा, इदरीस शाहीन, मोहम्मद नवाज, अब्दुल रफा रसूल और अब्दुल्लाह खालिद शामिल हुए थे. सैफुल्लाह को आईएसआई से आदेश मिला था.
पहलगाम हमले का पाक कनेक्शन -
लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह पाकिस्तानी सेना के कैंप पहुंचा था. पाकिस्तानी सेना के कर्नल ने आतंकी सैफुल्ला का स्वागत किया था. इसकी तस्वीरें भी सामने आयी हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी एक कार्यक्रम हुआ था. यह 18 अप्रैल को रावलकोट में आयोजित हुआ. इसका वीडियो सामने आया है. सैफुल्लाह के साथ पांचों आतंकी भी दिखे थे. वे भड़काऊ बयान देते हुए नजर आए.
जैश के हेडक्वार्टर गया था सैफुल्लाह -
लश्कर का डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह मार्च में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर पहुंचा था. यहां उसने एक समारोह में शामिल हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम में कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश रची गई थी. जैश ने यह कार्यक्रम सैफुल्लाह के लिए खासतौर पर रखा था, क्यों कि वह संगठन को और मजबूत करना चाहता है.
जम्मू कश्मीर में उड़ाया गया संदिग्ध आतंकियों का ठिकाना -
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के संदिग्ध स्थानीय आतंकी आदिल गुरी का घर सुरक्षा बलों ने बम धमाके से उड़ा दिया है. उसका घर बिजबेहरा इलाके में था. वहीं त्राल के आसिफ शेख के घर को भी गिरा दिया है.
नीरज राजपूत और शिवांक मिश्रा की रिपोर्ट...
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले का बदला कब और कैसे? जानें ऑल पार्टी मीटिंग में सरकार ने क्या कहा